Surya Satta
सीतापुर

सीतापुर में तेज हवा , बारिश के साथ गिरे ओले, फसलों को हुआ नुकसान

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार को तेज हवा , बारिश के साथ गिरे ओलों ने किसानों के चेहरे पर परेशानी के बादल छा दिए. ओलावृष्टि से सभी खड़ी फसलों को नुकसान हुआ है. वहीं ठंड को भी बढा दिया है.

 

जनपद के सिधौली तहसील क्षेत्र में गुरुवार सुबह-सुबह हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की परेशानी को बढ़ा दिया. इस ओलावृष्टि से चना ,सरसों ,गेहूं ,मसूर एवं अन्य फसलों को नुकसान पहुंचा हैं. वहीं अभी भी बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी व तेज हवाओं ने उनकी चिंताओं को और अधिक बढ़ा दिया है.
गुरुवार को हुई ओलावृष्टि से तहसील क्षेत्र के सिधौली ,कमलापुर ,जयराम पुर ,बहरीमऊ ,दिक्षित पुरवा ,बंभेरा ,लखना पुर ,हमीरपुर ,पतारा ,मानपारा ,मंगूपुर आदि गांव प्रभावित हुए.
मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए बारिश की चेतावनी दी है. जैसे ही बारिश  के साथ ओला गिरने प्रारंभ हुआ लोगों ने शंख बजाने प्रारंभ कर दिए. ऐसी मान्यता है कि ओला गिरने पर शंख बजाने से ओला गिरने बंद हो जाता है और किसानों की फसल को कम से कम नुकसान होता है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page