कोविड टीकाकरण को लेकर बनाई रणनीति, सीएमओ कार्यालय में हुई बैठक
सीतापुर। 15 से 17 साल की आयुवर्ग के लोगों को कोरोनारोधी टीका लगवाए जाने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ. मधु भदौरिया ने की. बैठक में किशोर-किशोरियों के टीकाकरण को लेकर कार्य योजना तैयार की गई.
इस मौके पर सीएमओ ने कहा कि सभी चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्र के सरकारी और निजी कॉलेजों में बैठक में किशोर-किशोरियों के टीकाकरण को लेकर कार्य योजना तैयार करें और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारी अपने मुख्यालय पर ही रात्रि विश्राम करें और शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार अपने-अपने कम्युनिटी हेल्थ आंफीसर से लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण कराने का काम करें.

सीएमओ बताया कि अभी तक जिले में 41.15 लाख से अधिक लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है. इनमें से 26.22 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है. इसके अलावा 14.93 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं. उन्होंने कहा कि दोनों ही टीके (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इनको लगवाने को लेकर कोई संशय न पालें और टीका जरूर लगवाएं. बैठक में एसीएमओ डॉ. पीके सिंह, डॉ. सुरेंद्र शाही, डॉ. कमलेश चंद्रा, डॉ. डीके सिंह ज़िला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक रिज़वानुल हक, समस्त स्वास्थ शिक्षा अधिकारी एवं समस्त ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक आदि उपस्थित रहे.