अन्तरिक्ष वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स का बेसब्री से इंतजार
सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित क्रिएटिविटी क्लब कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद सीतापुर के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय रहीमाबाद, हाजीपुर, धनतरी आश्रम विद्यालय व मुर्तजा नगर के बच्चों के साथ अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित वर्चुअल प्रोग्राम किया गया। जिसमें स्पेस वैज्ञानिक डॉक्टर श्रीमती केसन के द्वारा बच्चों को अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित ढेर सारी जानकारी से अवगत कराया गया जिसमें बच्चों ने ग्रह नक्षत्र तारे के बारे में स्पेस वैज्ञानिक डॉक्टर केसन से जानकारी प्राप्त कर जिज्ञासा शांत की।
इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को मिशन चंद्रयान तथा रॉकेट लॉन्चिंग और अंतरिक्ष विज्ञान से संबंधित ढेर सारा वैज्ञानिक ज्ञान साझा किया। बच्चों ने उनसे कई सवाल पूछे जैसे चंद्रमा का आकार बड़ा छोटा क्यों होता है रॉकेट की लॉन्चिंग किस तरीके से होती है ग्रहों का प्रक्षेपण कैसे किया जाता है आदि प्रश्नों का बोधपरक उत्तर दिया। इस अवसर हाजीपुर के प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव रहीमाबाद के प्रधानाचार्य राधा बाजपेई, मुर्तजा नगर आश्रम पद्धति विद्यालय से गायत्री रस्तोगी के साथ साथ प्रथम क्रिएटिविटी क्लब से कमलेश त्रिपाठी व सुरेंद्र कुमार उपास्थिति रहे । कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि डॉक्टर श्रीमती केसन जिन्हें अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में अनगिनत उपलब्धियां प्राप्त हैं और लोग उन्हें स्पेस आंटी के नाम से जानते हैं । उन्होंने अपने अनुभव बच्चों के साथ शेयर किए।
विज्ञान मंच के अध्यक्ष डॉ. देवेंद्र कश्यप निडर ने राजकीय आश्रम पद्धति के बच्चों के लिए इस अनमोल उपलब्धि व अवसर की सराहना की तथा कहा कि भारतीय अन्तरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स का धरती पर स्वागत करने के लिए हृदय से सब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर प्रतिभागी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन प्रोग्राम मैनेजर पारुल ने किया।