Surya Satta
सीतापुर

समाजसेवी सरताज अहमद ने अपने पिता की याद में शुरू किया फैमिली क्लीनिक  

सीतापुर। बिसवां क्षेत्र वासियों के लिए एक अच्छी खबर है. उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए सीतापुर के जिला मुख्यालय के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे अब उन्हें कस्बे में ही कुशल चिकित्सकों द्वारा इलाज मिल सकेगा इसके लिये बिसवां के बड़े चौराहे पर पत्थर शिवाला के सामने समाजसेवी सरताज अहमद ने अपने पिता स्व सिराज अहमद की याद में एक फैमिली क्लीनिक की शुरुआत की है जिसमे विभिन्न रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लोगो को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं मुहैया होंगी.
 जिसका संचालन चाइल्ड रोग विशेषज्ञ डॉ मेराज अहमद करेंगे रविवार को इस फैमिली क्लीनिक का उद्घाटन समाजसेवी सरताज अहमद की मां समाजसेवी जुबेदा खातून ने विधिवत फीता काटकर किया क्लिनिक को लेकर हॉस्पिटल संचालक डॉ मेराज अहमद ने बताया कि उनका मकसद कम खर्चे में गरीबों को बेहतर सेवा उपलब्ध कराना है उन्होंने ने बताया कि क्लिनिक खुलने क्षेत्र वासियों को सीतापुर एवं लखनऊ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
फैमिली क्लिनिक में स्त्रियों के रोग की विशेषज्ञ डॉ० सुमैया रब्बानी व न्यूरो, ह्रदय, गुर्दा, लीवर, श्वांश रोग विशेषज्ञ डॉ० शहंशाह अहमद के द्वारा आमजन को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. उद्घाटन के अवसर पर संरक्षक सरताज अहमद, शहनवाज अहमद,फजल अहमद सिद्दीकी व सय्यद हुसैन कादरी, अब्दुल करीम अंसारी, मास्टर नुसरत अली, अब्दुल्ला, युनुस मुंशी आदि लोग मौजूद रहे .

Leave a Reply

You cannot copy content of this page