Surya Satta
राजनीतिसीतापुर

190 साधन सहकारी समितियों के सभापति और उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित

विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की सभी 12 समितियों पर सभापति व उप सभापति निर्विरोध हुए निर्वाचित
सीतापुर : विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र की साधन सहकारी समिति पट्टी नेवादा से सत्यपाल सिंह सभापति व सर्वेश कुमार उपसभापति चुने गए वही अशुवामऊ समिति से जितेंद्र कुमार सिंह सभापति व संजय सिंह उपसभापति चुने गए. इस अतिरिक्त साधन सहकारी समिति कुर्सी, सरवा संदना, गांगूपुर, कोरौना, रामगढ़ महसुई, बैशौली, समसापुर, दहेलरा, कोठाईन, कुनेरा सहित जनपद की 190 साधन सहकारी समितियों के सभापति और उप सभापति के लिए चुनाव प्रक्रिया रविवार को निर्वाचन अधिकारियों की ओर से संपन्न कराई गई. सुबह साढ़े आठ बजे से अनंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ चुनाव कार्रवाई शुरू की गई. नामांकन 11 से 12 बजे तक दाखिल किए गए. मतदान होने की नौबत नहीं आई. सभी समितियों के सभापति और उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए. उन्हें आरओ ने प्रमाण पत्र दिया.
खैराबाद ब्लॉक की साधन सहकारी समिति परसेहरा मधवापुर में संपन्न हुए चुनाव में लक्ष्मी चंद मिश्रा को सभापति और अखिलेश कुमार यादव को उपसभापति घोषित किया गया. नौ सदस्यीय संचालक मंडल उपस्थित रहा. सभी कमेटियों के प्रतिनिधियों का चुनाव भी शांतिपूर्वक निर्विरोध संपन्न हुआ. रामकोट कस्बे की साधन सहकारी समिति में समिति संचालकों ने सर्व सम्मति से अंकुर तिवारी को निर्विरोध सभापति के पद पर चुना गया. बेहटा ब्लॉक क्षेत्र की साधन सहकारी समिति बेहटा से सलिल श्रीवास्तव को निर्विरोध सभापति घोषित किया गया.
साधन सहकारी समिति मुड़ीला से मुन्नी देवी, रोहिया शिवपुर से अमित सिंह, मोंगलापुर से प्रमोद जायसवाल, रिहार से शिव मूर्ति सिंह, शाहपुर से तरुण मिश्र, भदफर से रेनू अवस्थी, रमपुरवा (दंड पुरवा) से आलोक वर्मा, पलौली से हरिश्चंद्र मिश्र, साधन सहकारी समित बसंतापुर से आदित्य तिवारी और मरसंडा से मयंक पांडे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया.
कल्ली क्षेत्र से साधन सहकारी समिति कुनेरा से राजेंद्र पाल सिंह, कोरौना से रामपाल सिंह सभापति और नीलम मिश्रा उपाध्यक्ष बनीं. साधन सहकारी समिति सांडा से राकेश कुमार वर्मा निर्विरोध सभापति पद के लिए चुने गए। वहीं निर्मला देवी उपाध्यक्ष बनीं.
कसमंडा ब्लॉक में 12 साधन सहकारी समितियां हैं. जिसमें एक समिति पर चुनाव नहीं हुआ. कहीं-कहीं पर चुनाव होने की चर्चा हुई. पर्चे भी बिके लेकिन अपने खेमे में कम वोटर देखकर पर्चा दाखिल ही नहीं हुए. 11 समितियों के सभापति और उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए. सहकारी समिति कमलापुर से अरविंद पांडेय, नेवादा से भूपेंद्र सिंह, थाना पट्टी से कुलदीप शुक्ला, भिठौली से अमर बाजपेई, कसमंडा से रामसेवक यादव, बहरीमऊ से गिरेंद्र सिंह, भंडिया से लक्ष्मी शंकर गिरि, अशोंधन से शिवानंद शर्मा, दहावा से महराज सिंह सभापति चुने गए. सकरन ब्लॉक की साधन सहकारी समिति काजीपुर उमराखुर्द में सभापति पद पर सुधाकर मिश्र व उप सभापित पद पर अनुपम सिंह चुने गए. पलौली में सभापति पद पर हरिश्चंद्र मिश्र चुने गए.
 महमूदाबाद ब्लॉक की 12 समितियों के सभापति और उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए. लखनीपुर सेे विदित वर्मा, कलुवापुर से रवि अवस्थी, गुलरामऊ से कैलाश रावत सभापति निर्वाचित हुए. जिले की अन्य समितियों के सभापति और उप सभापति निर्विरोध निर्वाचित हुए.
जिले में 194 साधन सहकारी समितियां हैं. तीन समितियों का चुनाव निर्वाचन आयुक्त ने स्थगित कर दिया था. एक समिति के सचिव के बीमार होने के कारण वहां चुनाव नहीं हो सका. रविवार को 190 समितियों के सभापति और उप सभापति के लिए निर्वाचन कराया गया. दोनों पदों पर सभी समितियों में निर्विरोध निर्वाचन हुआ. संबंधित निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचित पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page