ई सेवा कैम्प का समाजसेवी मोहित जायसवाल ने किया उद्घाटन
सीतापुर। जेसीआई के तत्वाधान में आर के ग्रैंड होटल प्रांगण में ई सेवा कैम्प का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी एवं पत्रकार मोहित जायसवाल ने फीता काटकर किया.
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के कर्मियों द्वारा वोटर आई डी का आधार से लिंक किया जा रहा है इसके लिंक हो जाने से कोई भी व्यक्ति दो दो जगह मतदाता नही बन पाएगा और फलस्वरूप सही वोटर लिस्ट बन पाएगी.
इस मौके पर उमंग राजवंशी अंकित बन्सल हिमांशु नाथ सिंह उत्साह राजवंशी मुदित सिंघल अभिषेक अग्रवाल वांछित शर्मा रोहित भल्ला अनूप भल्ला मानसी जायसवाल तुलसी राजवंशी अंजली बंसल नूपुर कपूर इत्यादि लोग उपस्थित रहे.