Surya Satta
उत्तर प्रदेशगोरखपुर

गोरखपुर में लगेगा रेशम कृषि मेला, सीएम योगी करेंगे उद्घाटन

 

गोरखपुर : किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अनेक कार्यक्रमों को बढ़ा रही सरकार रेशम उत्पादन को भी प्रोत्साहित कर रही है। सरकार का मानना है कि रेशम उत्पादन से जुड़कर कृषक परम्परागत खेती से दोगुनी कमाई कर सकते हैं. रेशम उत्पादन के विभिन्न पहलुओं और इस संबंध में सरकार के प्रोत्साहन कार्यक्रमों की जानकारी देने के लिए गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में रेशम कृषि मेला का आयोजन किया जा रहा. इसका उद्घाटन गुरुवार अपराह्न मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे.

 

रेशम कृषि मेला में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के एमएसएमई, खादी, ग्रामोद्योग रेशम, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग के मंत्री राकेश सचान मौजूद रहेंगे। रेशम निदेशालय उत्तर प्रदेश एवं अनुसंधान प्रसार केंद्र, केंद्रीय रेशम बोर्ड वस्त्र, मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से आयोजित रेशम कृषि मेले में अपर मुख्य सचिव रेशम विकास विभाग नवनीत सहगल, विशेष सचिव एवं निदेशक रेशम सुनील कुमार वर्मा व केंद्रीय रेशम उत्पादन अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान पाम्पोर (जम्मू एवं कश्मीर) के निदेशक डॉ एनके भाटिया भी सम्मिलित होंगे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page