Surya Satta
सीतापुर

सीतापुर जेल में आजम खान से मिले शिवपाल सिंह यादव, कहा बाहर निकालने के लिए सपा ने नहीं की मदद

सीतापुर। यूपी के सीतापुर(sitapur) में जिला कारागार(district prison) में बंद सपा सांसद आजम खान(SP MP Azam Khan) से मुलाकात करने शिवपाल यादव पहुंचे. शिवपाल सिंह यादव ने जेल के अंदर करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात की इन दोनों नेताओं की मुलाकात को लेकर कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं.
वहीं जेल में मुलाकात करने के बाद बाहर मीडिया से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने सपा की कार्यशैली पर सवाल उठाएं उन्होंने कहा कि नेताजी को लोकसभा में आजम खां का मुद्दा उठाना चाहिए था सपा को आजम के लिए आंदोलन करना चाहिए था लेकिन उन लोगों ने ऐसा नहीं किया शिवपाल यादव ने कहा कि सीएम योगी के आगे आजम की पीड़ा को रखेंगे और सीएम योगी से आजम को लेकर बात भी करेंगे. इस दौरान सीतापुर जिला कारागार के बाहर काफी गहमागहमी का माहौल नजर आया.

 

उचित समय आने पर सभी बातें बता दी जाएंगी: शिवपाल सिंह यादव

भाजपा के साथ जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो समय बताएगा. उचित समय आने पर सभी बातें बता दी जाएंगी. अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. माना जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर भी बातचीत हुई है.
बीते काफी लंबे वक्त से आजम खान के सपा छोड़ने और शिवपाल यादव के भाजपा में जाने की चर्चाएं होतीं रहीं हैं. बीजेपी के प्रति शिवपाल यादव की नरमी उनके नजदीक जाने का इशारा कर रही है. हालांकि शिवपाल अभी इस पर कुछ भी कहने की जल्दबाजी में नहीं हैं. आजम खान से मुलाकात के बाद उन्होंने जिस तरह से सपा के मदद न करने पर बयान दिया इससे साफ है कि वह अपने भतीजे अखिलेश की कार्यशैली को लेकर खुश नहीं हैं. वहीं, आजम खान के समर्थक पहले ही सपा को लेकर अपनी नाराजगी जता चुके हैं.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page