Surya Satta
उन्नाव

सात दिवसीय एनसीसी शिविर का हुआ समापन 

 

उन्नाव। डी.एस.एन. महाविद्यालय उन्नाव(DSN College Unnao) में एनसीसी प्रशिक्षण शिविर(NCC Training Camp) का गुरुवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हो गया. समापन समारोह के सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में कैडेटों ने सुर-ताल के साथ मोहक नृत्य की प्रस्तुति द्वारा प्रेक्षागृह में बैठे श्रोताओं का दिल जीत लिया. कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद(District School Inspector Rajendra Prasad) रहे .

डॉ विपिन सिंह ए एन ओ एनसीसी डीएसएन कॉलेज(Dr. Vipin Singh A N O NCC DSN College) ने बताया प्रशिक्षण शिविर में कैडेट्स को ड्रिल के साथ-साथ फायरिंग, राइफल को खोलना और जोड़ना, फायर करना, अग्निकांड, बाढ़, भूकंप, वाहन दुर्घटना आदि  आपातकालीन स्थितियों में अपना और दूसरे लोगों का बचाव करने और घायलों की सहायता करने का प्रशिक्षण दिया गया.

सूबेदार मेजर 57 यूपी बटालियन लीला राम ने कहा एनसीसी शिविरों के महत्व के बारे मे  बताया कि  इन शिविरों से कैडेट क्या सीख सकते हैं. ये गतिविधियां उन्हें अनुशासन, आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के मामले में अन्य बच्चों से अलग कर देंगी. उन्होंने यह भी बताया कि अब लड़कियों के लिए सशस्त्र बलों, सैन्य स्कूलों तथा एनडीए आदि में भी जाने का अच्छा मौका मिलने लगा हैं.

इस दौरान कैडेटों ने सात दिन तक चले शिविर में सीखे कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा अनुभव सुनाए. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए. रवि रंजन एएनओ आईटीआई ने कहा कैडेटों को चाहिए वे शिविर में सीखे अनुभवों में जीवन में उतारें और समाज में देश सेवा की भावनाएं विकसित करें.

इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद सूबेदार मेजर 57 यूपी बटालियन लीला राम, बीएचएम 57 यूपी बटालियन शारु आदि तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page