दसवीं और बारहवीं के परीक्षा हेतु अंतीम समय का टीप्स’ पर हुई संगोष्ठी
(दिनेश प्रसाद सिन्हा कि रिर्पोट )
दसवीं और बारहवीं के 2023 के बोर्ड परीक्षा शुरू होने वाले है तथा जो छात्र पहली बार भाग लेते है उनके मन में कई तरह कि जिज्ञासा होती है,इसी को ध्यान में रखते हुए ‘स्वयंवर परिवार समूह ‘ ने एक आँनलाइन संगोष्ठी किया. जिसमें युटीमुब से आँनलाइन जुड़ कर छात्रों ने अपने अपने प्रश्न तथा समाधान पर संवाद किया. छात्रों के साथ साथ अभिभावकों के प्रश्नों के उत्तर देते हुए ‘ध्रुव क्लासेज’ के संस्थापक ध्रुव राय ने कहा कि बच्चों को बगैर घबराये समय का उचित प्रंबधन करते हुए बचे समय में तैयारी करनी चाहिए. ध्रुव ने अभिभावकों बच्चों के साथ प्यार व अच्छे माहौल देते हुए ध्यान रखने कि सलाह दी. पवन कुमार राय ने सोशल मिडिया इत्यादि से परीक्षा के वक्त दुरी बनाने का सुझाव दिया. नितेश वर्मा ने हेल्थ तथा बाहरी क्रार्यक्रम कम करने कि सलाह दिया.
बताते चले कि स्वयंवर परिवार समूह शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को निशुल्क:मार्गदर्शन का कार्य कर रही है. स्वयंवर परिवार समूह के श्री प्रकाश राय, अमिताभ किशोर, संजय राय, राघवेन्द्र राय, शीवेन्द्र, स्मृति राय ने ध्रुव क्लासेज को इस क्रार्यक्रम के लिए आंमत्रित किया था.
जहाँ क्रार्यक्रम में भाग लेते हुए अंजु जैन, गुणीशा सिंह, रेहान अहमद, सेजल राय, आदित्य गुप्ता, उत्कर्ष पाण्डेय, आदित्य कुण्डलिया, संजीव राय, निलेश सिंह, रोनीत, बुशरा खान कुमार सुशान्त सिंह पम्मी राय ने महत्वपुर्ण प्रश्न पुछे जो बहुत ही पंसद किए गए.
कलकता से डीके राय, नाशिक से सतीश जी, इलाहाबाद से सतीश चन्द्र राय वाराणसी से शिव गोविन्द, तथा साउथ अफ्रीका से दिनेश प्रसाद सिन्हा ने भी भाग लिया.