Surya Satta
उत्तर प्रदेशराजनीतिलखनऊ

गठबंधन का बढ़ता कारवां देख उड़ गई है भाजपा की नींद: ओमप्रकाश राजभर   

लखनऊ। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान जुपिटर हाल गोमती नगर लखनऊ(Indira Gandhi Pratishthan Jupiter Hall Gomti Nagar Lucknow) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP) की प्रदेश स्तरीय सांगठनिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(National President and former cabinet minister Omprakash Rajbhar) ने 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु बूथ स्तर की तैयारियों की गहन समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी(Subhaspa State President Sunil Arkavanshi) द्वारा की गई.

बैठक के बाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संम्बन्धित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लखीमपुर में योजना बध्द तरीके से किसानों की हत्या की गई है एसआईटी की रिपोर्ट कह रही है और मोदी जी अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नही कर रहे है इस नाते दुनिया में सबसे धोखा देनेवाला देश को बेचने वाला अगर कोई प्रधानमंत्री बना प्रधानमंत्री का नाम है मननीय नरेंद्र मोदी, मह तो आज मंच के माध्यम से हक रहा हूँ हमारे जिल में कल माननीय गृह मंत्री आ रहे है मैं तो कह रहा हूँ आप लोग वास्तव में इमानदार हो तो कानून का पालन करते हो बाबा साहब अंबेडकर का तो 24 घंटे के अंदर अजय मिश्र टेनी को बरखास्त करो.

ओमप्रकाश राजभर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि योगी जी तेरा बुल्डोजर कहाँ गया तेल खतम हो गया क्या, बुल्डोजर तेज करो. 
 भाजपा सरकार में ऑक्सीजन, दवाई, वेंटिलेटर, के अभाव में मौतें हुई, शव जलाने के लिए लकड़ी नहीं दे पाए, गंगा में लाशें बहती रही कैसे लोग भूल सकते है, और स्वास्थ्य मंत्री कह रहे हैं ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई, योगी सरकार सत्ता के नशे में चूर हो चुकी है सच नहीं बोल पा रही है.

भाजपा के कुकृत्यों का मुकदमा जनता की अदालत में फाईनल दौर में है: ओमप्रकाश राजभर

 
 प्रदेश में सत्ता परिवर्तन की आंधी चल चुकी है. प्रदेश की जनता में भाजपा राज में कमरतोड़ मंहगाई, बेरोजगारी, बलात्कार, हत्या, महिलाओं के साथ बढ़ते हुए अपराधिक वारदात किसानों की हत्या, बेलगाम कानून व्यवस्था, ठोको व्यवस्था को लेकर जहां भारी रोष व्याप्त है वहीं धर्म के नाम पर नफरत फैलाकर भाजपा की कुटनीति को आम जनमानस समझ चुका है. भाजपा द्वारा लगातार झूठ और नफरत की राजनीति से तौबा कर शिक्षा रोजगार, एवं भाईचारा की सरकार बनाने के लिए कमर कर चुकी है. जिसका आगाज सुभासपा व सपा गठबंधन के पहली ऐतिहासिक हलधरपुर मऊ की महापंचायत से हो चुका है. दिन प्रतिदिन गठबन्धन का बढ़ता हुआ कारवां एवं जनता का जोश देखकर भाजपा की नींद उड़ी हुई है. भाजपा के कुकृत्यों का मुकदमा जनता की अदालत में फाईनल दौर में है जिसका परिणाम जल्द ही सामने होगा.
बैठक के विशिष्ट अतिथि सुभासपा राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव पूर्व राज्य मंत्री अरविंद राजभर ने कहा कि अपनी दुर्दशा से घबड़ाई भाजपा हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने की साजिश कर सकती है. इस के लिए हम सबको पूर्ण रूप से तैयार रहना होगा और अपने लोगों को भी जागरूक करना होगा.
इस दौरान राष्ट्रीय महासचिव अरून राजभर, राष्ट्रीय सचिव शक्ति सिंह, राष्ट्रीय संगठन प्रभारी सालिक यादव, राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी पतिराम राजभर, शक्ति सिंह, बल्ली चौधरी, राधिका पटेल, प्रदेश मीडिया प्रभारी धर्म प्रकाश चौधरी, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी मदन पाल सिंह अर्कवंशी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव अर्कवंशी, मनोज सिंह सहित सुभासपा के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page