गठबंधन का बढ़ता कारवां देख उड़ गई है भाजपा की नींद: ओमप्रकाश राजभर
लखनऊ। इंदिरागांधी प्रतिष्ठान जुपिटर हाल गोमती नगर लखनऊ(Indira Gandhi Pratishthan Jupiter Hall Gomti Nagar Lucknow) में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी(SBSP) की प्रदेश स्तरीय सांगठनिक बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर(National President and former cabinet minister Omprakash Rajbhar) ने 2022 विधानसभा सामान्य निर्वाचन हेतु बूथ स्तर की तैयारियों की गहन समीक्षा की. बैठक की अध्यक्षता सुभासपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील अर्कवंशी(Subhaspa State President Sunil Arkavanshi) द्वारा की गई.
बैठक के बाद पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को संम्बन्धित करते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि लखीमपुर में योजना बध्द तरीके से किसानों की हत्या की गई है एसआईटी की रिपोर्ट कह रही है और मोदी जी अजय मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से बर्खास्त नही कर रहे है इस नाते दुनिया में सबसे धोखा देनेवाला देश को बेचने वाला अगर कोई प्रधानमंत्री बना प्रधानमंत्री का नाम है मननीय नरेंद्र मोदी, मह तो आज मंच के माध्यम से हक रहा हूँ हमारे जिल में कल माननीय गृह मंत्री आ रहे है मैं तो कह रहा हूँ आप लोग वास्तव में इमानदार हो तो कानून का पालन करते हो बाबा साहब अंबेडकर का तो 24 घंटे के अंदर अजय मिश्र टेनी को बरखास्त करो.
भाजपा के कुकृत्यों का मुकदमा जनता की अदालत में फाईनल दौर में है: ओमप्रकाश राजभर



