SDM बिसवां के दुर्व्यवहार से लेखपाल हुए लामबंद, धरने पर बैठे
सीतापुर। बिसवां उपजिलाधिकारी पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए तहसील क्षेत्र के अधिकतर लेखपाल लामबंद हो गए और तहसील परिसर में मंगलवार देर शाम धरने पर बैठ गए. नारेबाजी करते हुए लेखपालों ने उपजिलाधिकारी से खेद जताने की मांग की है.
यह धरना उ०प्र० लेखपाल संघ के बैनर तले एवं संगठन के तहसील अध्यक्ष सौरभ यादव व सचिव निलेश कुमार यादव की अगुवाई में देर शाम तक जारी है. सचिव निलेश कुमार ने बताया कि लेखपाल विकास वर्मा के साथ उपजिलाधिकारी बिसवां ने अपने कक्ष में बुलाकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए लाठी से मारने की धमकी दी गयी जो उत्पीद्नात्मक है.
उपजिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में संगठन ने कहा है कि यदि 24 घंटे के भीतर उक्त प्रकरण पर एसडीएम द्वारा खेद व्यक्त नहीं किया गया तो संगठन कार्य बहिष्कार करेगा. इस अवसर पर लेखपाल सौरभ यादव, निलेश कुमार,अमर सिंह, समेत दर्जनों लेखपाल नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठे हैं.