Surya Satta
सीतापुर

जनपद स्तरीय रैडिको रन इंटर – स्कूल प्रतियोगिता में सौम्या यादव ने 800 मीटर रेस जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया

 

सीतापुर। राष्ट्रीय सहारा एवं रैडिको खेतान लिमिटेड के सौजन्य से गुरूवार  को सीतापुर के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में एक जनपद स्तरीय रैडिको रन इंटर–स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें जनपद सीतापुर के विभिन्न इंटर कॉलेजों के कक्षा 9 से 12 तक के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।
आर०बी०एस०बी० सिंह इंटर कॉलेज कमलापुर के छात्र/छात्राओं ने भी इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और विद्यालय को ओवरऑल चैंपियन बना कर विद्यालय का नाम जनपद में रोशन किया।

 


कक्षा 9B की सौम्या यादव ने 800 मीटर रेस जीत कर जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया और पुरस्कार–स्वरूप एक लैपटॉप एवं एक गोल्ड मेडल प्राप्त किया।

इसके अतिरिक्त विद्यालय की छात्राओं सविता, शिवांकी, सृष्टि और शशिपाल ने 100 मीटर X 4 रिले रेस में जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन चारों छात्राओं में से प्रत्येक को एक एक लैपटॉप एवं एक एक गोल्ड मेडल पुरस्कार–स्वरूप प्राप्त किया।

इस प्रकार हमारे विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में 5 लैपटॉप्स एवं 5 गोल्ड मेडल्स के साथ विद्यालय के लिए जनपद के ओवरऑल चैंपियन की ट्रॉफ़ी जीत कर न केवल अपना, अपने खेल शिक्षकों, कक्षाध्यापकों का मान बढ़ाया है बल्कि हमारे कस्बे और हमारे विद्यालय का नाम भी जनपद सीतापुर में रोशन किया है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सभी विजेता बच्चों को उज्वल भविष्य के शुभकामनाएं दी और विद्यालय के खेल शिक्षकों अनूप कुमार सिंह एवं धीरेन्द्र कश्यप को बधाई एवं साधुवाद दिया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page