Surya Satta
उत्तर प्रदेश

सत्संग से मनुष्य में विवेक, संस्कार जागते हैं और सत्संग अपराध व बुरे कर्मों से आपको बचाता है : पंकज जी महाराज 

 

ज्ञानेश पाल धनगर

सीतापुर। जय गुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत पंकज जी महाराज की 86 दिवसीय शाकाहार सदाचार एवं मधनिषेध, आध्यात्मिक, वैचारिक जन जागरण यात्रा कल रात सीतापुर जनपद के अंतिम पड़ाव के लिए सिधौली ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बौनाभारी के श्री वामन माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में पहुंची।

स्थानीय भाई बहनों ने रंगोली वह फूल मालाओं के साथ यात्रा का भावपूर्ण स्वागत किया अपने सत्संग संबोधन में पूज्य महाराज जी ने कहा यह सत्संग है।

 

सत्संग से मनुष्य में विवेक के जागृति होती है। सत्संग से संस्कार जागते हैं और सत्संग अपराध व बुरे कर्मों से आपको बचाता है। रामायण कहती है ” सठ सुधरहि सत्संगति पाई ” जिस प्रकार पारस पत्थर के संसर्ग से लोह कंचन बन जाता है। ठीक उसी प्रकार का परिवर्तन मानव प्राणी में सत्संग वचनों से होता है। सत्संग कोई कथा कीर्तन नहीं /गाना बजा नही यह तो सत का संग करना सिखाता है, यानि प्रभु के अंश जीव को परमात्मा रूपी समुद्र में मिलाने का काम करता है। गोस्वामी जी ने भी कहा है कि ” मति कीरत गति भूत भलाई , जो जेहिं जतन जहां लग पाई। सोई जानेउ सत्संग प्रभाऊ। ” हमारे गुरु महाराज परम संत बाबा जय गुरुदेव जी महाराज ने सन 1952 से केवल सत्संग सुना कर देश के करोड़ों आपराधिक प्रवृति के लोगों के अपराध छुड़ाकर उनको शाकाहारी बनाया और नशीले पदार्थों का परित्याग कराकर उनके हाथों में भजन की माला पकड़ा दी। वे भजनानन्दी बन गए। उस परमात्मा ने हिंदू मुसलमान सिख इसाई को बनाने में कोई भेद नहीं किया तो परमात्मा से मिलने का भी एक ही रास्ता है। वह है सुरत शब्द योग ( नाम योग ) मार्ग। साहब कबीर के बाद जितने भी संत महात्मा आए हैं उन्होंने इसी सरल साधना का भेद सबको बताया। जय गुरुदेव नाम उस परम सत्ता का का जगाया हुआ नाम है जो किसी भी मुसीबत में याद करने पर आपको मदद करेगा। उन्होंने शाकाहार अपनाने का व नशा त्याग पर विशेष जोर देते हुए कहा कि शराब सभी अपराधों की जननी है।

 

इसका सेवन कतई ना करें। खुद भी बचे और अपने बच्चों को भी इन अखाद्य वस्तुओं के सेवन से बचाए, तभी आपका व देश का नाम रोशन होगा और एक अच्छा समाज बनेगा महाराज जी ने आगामी 13 मार्च से 15 मार्च जय गुरुदेव आश्रम मथुरा में होने वाले होली महापर्व पर आने निमंत्रण भी दिया। सत्संग समारोह के आयोजन में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा। इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मोतीलाल, विजय कुमार, डॉक्टर रमेश चंद्र ग्राम प्रधान पंकज गौतम, घूरन प्रसाद राम बहादुर आदि उपस्थित रहें धर्म यात्रा अगले पड़ाव ग्राम अतरौली पोस्ट भरावन जिला हरदोई के लिए प्रस्थान कर गए गई।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page