विभिन्न मांगों को लेकर स्वच्छता ग्राहीयों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर । जनपद सीतापुर में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत काम करने वाले स्वच्छताग्राहीयों अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पंकज प्रकाश राठौर को प्रसेनजीत जिलाध्यक्ष कुशल नेतृत्व में सैकड़ों स्वच्छता ग्राही यों ने ज्ञापन सौंपा.
जिसमें अपने विभिन्न मांगे खुले में शौच मुक्त हुए ग्राम पंचायतों का मानदेय, स्वच्छताग्राहीयों के द्वारा बनवाए गए शौचालयों का पैसा , स्वामित्व लेकर ओडीएफ होने वाले राजस्व ग्रामों का ₹10000, स्वच्छता ग्राही यों के प्रमाण , स्वच्छता ग्राही यों के द्वारा प्रति शौचालय राज्य व केंद्र सरकार के द्वारा दी गई अलग-अलग प्रोत्साहन राशि आदि मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया.
जिसमें बताया की हमें 4 वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री की सबसे महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत हर ग्राम पंचायत में ग्राम स्वच्छता ग्राही की नियुक्ति हुई थी, जिसमें उनको ना अभी तक कोई मानदेय मिला है और ना ही कोई प्रोत्साहन राशि जिससे नाराज स्वच्छता ग्राही यों ने ज्ञापन दिया।स्वच्छाग्रहियों ने अपने मानदेय को लेकर मिशन निदेशक द्वारा जारी किया गया पत्र जिलाधिकारी को सौंपा. प्रशिक्षित स्वच्छाग्रहियों को प्रशिक्षित होने का प्रमाणपत्र देने की मांग की।स्वच्छ भारत मिशन के तहत तैनात रहे स्वच्छाग्रहियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बताया कि पिछले दिनों लखनऊ में धरना प्रदर्शन के बाद मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन ने उन लोगों की समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया है.
मिशन निदेशक से जारी पत्र स्वच्छाग्रहियों ने जिलाधिकारी को सौंपा।इस पत्र में कहा गया है कि स्वच्छाग्रहियों द्वारा किए गए कार्यों के सापेक्ष निर्धारित व्यवस्थानुसार शेष देयकों का भुगतान किया जाए। इस मौके पर चंद्रशेखर प्रजापति ,शिवा राजपूत ,अंकित ,रामकिशोर निषाद ,नीरज ,उमेश ,अनुराग वर्मा ,रिजवान, जय वर्मा, पवन कुमार ,अनीता ,पुष्पा ,सुनीता ,उपेंदर , राम प्रताप यादव, सुनील कुमार, आदि लोग मौजूद.