सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता अभियान कार्यक्रम का किया गया संचालित
सीतापुर। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, खैराबाद,जनपद- सीतापुर में प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक अजीत कुमार एवं संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता शुभम शुक्ला के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा संबंधी जागरुकता अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया.

इस अभियान के अंतर्गत डायट सीतापुर के डी0एल0एड0 2021 बैच के प्रशिक्षुओं द्वारा सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों से संबंधित जागरुकता रैली/माॅक ड्रिल/लघु नाटिका का आयोजन किया गया. इस प्रकार के कार्यक्रमों से समाज में सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन एवं प्रचार-प्रसार में सहयोग प्राप्त होगा और समाज में इसके प्रति जागरुकता बढ़ेगी.

सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी श्री ईश महान शुक्ल एवं संस्थान के समस्त प्रवक्तागणों के सहयोग से सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान रैली/लघु नाटिका को सकुशल संपन्न कराया गया.