सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की सुरक्षा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल यु.प्र. योगेंद्र सिंह अर्कवंशी ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन SDM मिश्रिख को सौपा
सीतापुर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बीते मंगलवार को गाजीपुर जनपद के जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में हुए जानलेवा हमले के बाद पार्टी निर्देश पर राष्ट्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी व जिला कार्यकारिणी द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ विधायक ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा को लेकर प्रदेश के सभी जनपदों में पदाधिकारियों ने राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों को सौपा.

इस क्राम में सीतापुर जनपद में प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल युवा प्रकोष्ठ योगेंद्र सिंह अर्कवंशी की अगुवाई में भारी संख्या में सुभासपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी मिश्रिख को सौपा गया.
प्रदेश अध्यक्ष मध्यांचल युवा प्रकोष्ठ योगेंद्र सिंह अर्कवंशी ने कहा कि सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष/विधायक ओमप्रकाश राजभर के ऊपर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया जाना बीजेपी सरकार के कानून व्यवस्था की पोल खोलता है. जब एक राष्ट्रीय अध्यक्ष/ विधायक के ऊपर हमला हो सकता है, तो आम जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है.
ओमप्रकाश राजभर को सुरक्षा प्रदान की जाने की मांग की. उप जिलाधिकारी मिश्रिख को दिए गए ज्ञापन में कहा कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यह मांग करती है कि अगर हमला करने वाले व्यक्तियों पर जल्द कार्यवाही नहीं कि जाती है, तो सुभासपा बड़े पैमाने पर धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होगी. जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी.
इस दौरान प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ सत्यदेव सैनी जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति रामस्वरूप वर्मा, जिला महासचिव युवा प्रकोष्ठ सर्वेश अर्कवंशी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता साथ में रहे.
यह था पूरा मामला
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर 10 मई 2022 को विधानसभा जहुराबाद क्षेत्र के गांव पहदरिया थाना करीमुद्दीनपुर गाज़ीपुर में एक परिवार के यहाँ पर शोक संवेदना व्यक्त करने गए थे. वहां पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोला. इस घटना के बाद से पार्टी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया से लेकर सड़क पर इस घटना की घोर निंदा कर रहे है. और आज जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारियों के माध्य से राज्यपाल महोदय को भेजे गये ज्ञापन में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की सुरक्षा की मांग की गई है.