Surya Satta
सीतापुर

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने मनाया वर्ष प्रतिपदा उत्सव

सीतापुर। सिधौली कस्बा स्थित संघ कार्यालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया इसके बाद सैकड़ों की संख्या में पूर्ण अनुशासित स्वयंसेवकों के साथ नगर में पथ संचलन निकालकर सामाजिक चेतना को जगाने के लिए एकता, समता व समरसता का संदेश दिया गया.
 शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में कस्बे के प्रेमनगर स्थित संघ कार्यालय में वर्ष प्रतिपदा उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत संघ के आद्म सरसंघचालक डा केशव राव बलिराम हेडगेवार को प्रणाम देकर की गई. कार्यक्रम में बौद्धिक जिले के सह संघचालक अवधेश का रहा.
 उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा आज का दिन कई मायनों में अहम है, आज के दिन संघ संस्थापक डा हेडगेवार का जन्म हुआ था. जिनकी त्याग व तपोबल से संघ विशाल वटवृक्ष के रूप में पूरे विश्व के सामने खड़ा है. उन्होंने कहा इसी दिन से चैत्र नवरात्रि का आरम्भ होता है मां शक्ति के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की आराधना कर लोग शक्ति संचयन की प्रार्थना करते हैं.
 माना जाता है ब्रह्म जी ने सृष्टि की शुरुआत भी नव संवत्सर से की. इसलिए तमाम मायनों में यह दिन समाज के लिए शक्ति संचयन का प्रमुख केंद्र है. प्रार्थना के बाद पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने नगर में कदमताल कर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. इस मौके पर जिला प्रचार प्रमुख कमल किशोर, रामकिशोर, सर्वेश, सुधाकर, रजनीश कुमार, अतुल जायसवाल, संजय दीक्षित, मुन्नन शुक्ल, अनुराग पांडेय,पीयूष शुक्ल,धीरज शुक्ल, अवधेश त्रिपाठी, आदित्य त्रिपाठी, बच्चे बाजपेयी, मनीष पांडेय,अमरेन्द्र राजपूत, रामऔतार, मन्नू लाल, राकेश गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page