Surya Satta
उत्तर प्रदेशवाराणसी

645 किलोमीटर की दूरी 32 घंटे में प्रियरंजन शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड

 

अमेरिकन साइकिल रेस के लिए हुए क्वालीफाई

 विशेष संवाददाता ज्ञानेशपाल धनगर कि रिपोर्ट

 

वाराणसी : इंस्पायर इंडिया साइकलिंग संस्था के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय साइकिल प्रतियोगिता मैं प्रिया रंजन शर्मा ने 645 किमी की दूरी 32 घंटे में 5 500 मीटर ऊंचाई तय कर रिकॉर्ड बनाया है इसके अलावा वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कंपटीशन में भाग लेने के लिए भी क्वालीफाई हो गए हैं साइकिलिंग क्षेत्र में कृतिमान स्थापित करते हुए उन्होंने देश के युवाओं को एक संदेश दिया है कि साइकिल के हर हिस्से में जिंदगी की सीख छिपी है साइकिल आपको स्वस्थ रखने में कारगर हथियार है साइकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ ईंधन को पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है बल्कि अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल स्वास्थ्य भी हुआ जा सकता है इसके अलावा साइकिल जैसे बहुत साधारण वाहन के सहारे भी पूरी दुनिया देखी जा सकती है इस समय भारत में साइकिल प्रेमियों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है इसके क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की बच्चे हो या जवान इस साइकिलिंग स्पोर्ट अपनी रूचि प्रदर्शित कर रहे हैं।

प्रियरंजन ने बताया कि इंस्पायर इंडिया साइकिलिंग संस्था की ओर से 25 नवंबर को पुणे में राष्ट्रीय स्तर आयोजित साइकिलिंग रेस में देश भर के साइकिल प्रेमियों ने बढ़ चढ़ कर अपनी भागीदारी की थी प्रियरंजन जी एक विदेशी अंतरराष्ट्रीय कंपनी में उच्च स्तरीय पद पर कार्यरत हैं उन्हें भी साइकिलिंग की बेहद रूचि है उनके द्वारा राज्य तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई रिकॉर्ड बनाए गए हैं उनके द्वारा आरएएएम क्वालीफाई किया गया उनके द्वारा पुणे से गोवा की 645किमी की दूरी साइकिल द्वारा 32 घंटे में 5500 मीटर ऊंचाई के अंतर्गत पूर्ण करके रिकार्ड बनाया गया।

 

साइकिल दीवानों में इस जीत पर काफी हर्ष एवं उल्लास का माहौल बना हुआ है प्रियरंजन द्वारा यह रिकॉर्ड सफलता पूर्वक पूर्ण करने पर वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अमेरिका में होने वाले साइकिल कंपटीशन में भाग लेने के लिए क्वालीफाई हो गए हैं उनकी इस टीम में उत्कर्ष वर्मा,रितेश राय ,शुभम और चंदन शामिल हैं प्रियरंजन शर्मा बिहार के पटना के निवासी हैं झारखंड सरकार के सचेतक एवं टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,समाज सेवी कृष्णा कुमार तिवारी, झारखंड सरकार से सम्मानित, खोरठा गीतकार विनय तिवारी, अभिनेता अमन राठौर नेट इंडिया के चेयरमैन भोला महतो, डॉ अजय तिवारी, समाजसेवी राजीव तिवारी, चंदन कुमार चांद ,राहुल तिवारी, रंजन कुमार, उत्तम तिवारी, रामनरेश पाल, गौतम तिवारी, प्रीतम कुमार पप्पू ,ने प्रियरंजन शर्मा जी को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page