अव्यवस्थाओं से जूझ रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामगढ़
सीतापुर। विकास खण्ड गोंदलामऊ स्थित पीएचसी रामगढ़ अव्यवस्थाओं से जूझ रहा है. कारण यह कि यहाँ पर तैनात दो चिकित्सक जिसमें आयुष के ड्रॉ इरफान एमओ के डॉ आशुतोष सहित एक फार्मासिस्ट एक वार्डबॉय तैनात है. वही पी एच सी खुलने का समय 8 बजे है लेकिन 9 बजे तक अस्पताल में ताला लटका हुआ मिला.

वही डॉ आशुतोष आये दिन गैर हाजिर रहते है.
जानकारी के अनुसार विकास खंड गोदलामऊ क्षेत्र के रामगढ़ कस्बे के निवासी मुकेश यादव बताते है कि आये दिन यहाँ पर तैनात डॉ समय से नहीं पहुँचते जिससे लोगों को न ही समय से दवा मिलती है. न ही लोगों का सही इलाज हो पाता है शंकरपुर निवासी मनोज कुमार कहते है. पीएचसी में तैनात डॉ कभी भी समय से पहुँचते. अस्पताल के आस पास ग्रामीणों के द्वारा घूर गढ्ढे डालते जिससे अस्पताल के आस पास बहुत दुर्गन्ध आती है.
रामगढ़ निवासी सुशील का कहना है कि अस्पताल के आस पास गंदगी की भरमार है. और आये दिन डॉ अस्पताल नही आते जिससे दिखाने आये मरीज वापस लौट जाते हैं. वही अस्पताल के आस पास व अस्पताल के अन्दर ऊँची ऊँची घास उग गई है.
अस्पताल के चारों तरफ बनी बॉउंड्री जगह जगह टूटी हुई है वही गेट के पास बनी बॉउंड्री कभी भी टूट कर गिर सकती हैं जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है.अस्पताल के अन्दर जानवर घूमते रहते है. अस्पताल के अन्दर व बाहर बहुत ही गन्दगी फैली हुई है.