Surya Satta
सीतापुरस्वास्थ्य

हांड कंपाती ठंड से गौशालाओं में बीमार पड़ रहे संरक्षित गौवंश

सीतापुर। सीतापुर जनपद अन्तर्गत सकरन क्षेत्र की गौशालाओं में ठंड लगने से बड़ी संख्या में गौवंश बीमार पड़ रहा है. गौशालाओं में समुचित मात्रा में गन्ने की पत्ती और पुवाल की व्यवस्था ना होने से दुर्बल गौवंश कडाके की सर्दी की चपेट में आकर बीमार हो कर जान गंवा रहे है.
  विगत कुछ माह पूर्व क्षेत्र में आयी भीषण बाढ़ आपदा के चलते खेतों में लगी धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई थी, वहीं गन्ने की पत्ती जलभराव में सड़ जाने से गौशालाओं में पुआल और गन्ने की पत्ती की समस्या उत्पन्न हो गयी.जिससे अब गौशालाओं में संरक्षित बेसहारा गौवंश को सर्दी से बचाने के तमाम प्रयास कम पड़ रहे हैं.
पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश प्रसाद ने बताया कि गौशालाओं में टीम लगाकर बीमार पशुओं का इलाज उनकी देखरेख में किया जा रहा है. वही संबंधित ग्राम प्रधान को पशुओं के नीचे गन्ने की पत्ती या पुआल डाले जाने के लिए कहा गया है. गौशालाओं में अलाव जलाने की व्यवस्था की जा रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page