Surya Satta
खेती-बाड़ीसीतापुर

प्रथम की एग्रीकल्चर टीम ने किया कृषि विज्ञान केंद्र का भ्रमण

 

सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित प्रथम डिजिटल कार्यक्रम के अंतर्गत एग्रीकल्चर टीम ने आज कृषि विज्ञान केंद्र, कटिया मानपुर का भ्रमण किया। इस दौरे में एग्रीकल्चर रिसोर्स सेंटर, लखनऊ से केंद्र प्रमुख सविता, शाहबाज, एवं सत्य प्रकाश ने भाग लिया।

भ्रमण के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के निदेशक एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दयाशंकर श्रीवास्तव ने टीम को वहाँ हो रही परंपरागत, जैविक एवं आधुनिक खेती की तकनीकों से अवगत कराया। उन्होंने पोषण वाटिका, छत बागवानी, हॉर्टिकल्चर, टिशू कल्चर, वर्मी कंपोस्ट, सी बैंक, नर्सरी, मत्स्य पालन, बकरी पालन, अजोला विधि से खाद निर्माण एवं केचुआ खाद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान कीं।

 

इसके साथ ही, चना, मूंग, मसूर, गेहूं, सरसों आदि फसलों का निरीक्षण कराया गया एवं वर्मी कंपोस्ट खाद निर्माण प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया। टीम ने मशरूम की खेती करने की प्रक्रिया को भी जाना।

फसल चक्र एवं उसके नियोजन की बारीकियों को वरिष्ठ वैज्ञानिकों द्वारा समझाया गया। इस अवसर पर प्रथम की केंद्र प्रमुख सविता ने प्रथम द्वारा कृषि वानिकी के क्षेत्र में विकसित किए जा रहे मॉडल की जानकारी दी। इसमें कृषि वानिकी, पोषण वाटिका, नर्सरी एवं कृषि उद्यमशीलता प्रबंधन संबंधी विषयों को कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ साझा किया गया।

 

कार्यक्रम समन्वयक भास्कर तिवारी ने बताया कि प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन विभिन्न विद्यालयों एवं समुदायों में जैविक विधि से पोषण वाटिका तैयार करने के लिए कार्यक्रम चला रहा है एवं किसानों को जैविक खेती अपनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।
इस अवसर पर डॉ. दयाशंकर श्रीवास्तव सहित उनकी पूरी टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page