Surya Satta
शिक्षासीतापुर

प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन ने आयोजित की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला

सीतापुर। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के तत्वावधान में संचालित आगनशाला ओपन स्कूल के हाइब्रिड लर्निंग कार्यक्रम के अंतर्गत बिसवां व सकरन टीम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन समुदाय के यूथ के लिए आयोजित किये गए.
 जिसमे क्रमश अलदादपुर ,फिरोजपुर ,कीरतपुर ,गनीपुर ,बाँसखेरा ,कंजा ,बहेरवा ,रामदाना,हरदोईया ,बनियनी ,बीबीपुर ,दौलतपुर ,मुकीमपुर आदि गाँवो से युवावों ने प्रतिभाग किया. कार्यक्रम समन्वयक भाष्कर तिवारी ने बताया कि बच्चों में अंग्रेजी विषय की दक्षता बढ़ाने के लिए सप्ताह वार गतिविधियां हैं. जिसे बच्चे समूह में सीखेंगे. गतिविधियों में मुख्य रूप से वर्ड चार्ट,रेमिंग वर्ड ,ग्रामर,वाक्य निर्माण ,समूह में इंग्लिश रोल प्ले आदि गतिविधियां की गई.

अंग्रेजी विषय पर युथ लीडरों को किया गया प्रशिक्षण

अब ये युथ बिसवां व सकरन के 100 गावो में कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के साथ समुदाय में ये गतिविधियां करेंगे. अभी स्कूल बंद हैं और कोरोना संक्रमण की संभावना को देखते हुए बच्चे अपने गाँव घर मे ही सीखते रहे व सीखने की प्रक्रिया रुके न इसी उद्देश्य को ध्यान में रख कर कैम्प की शुरुवात की जा रही हैं ,ताकि बच्चों के सीखने की प्रक्रिया निरंतर बनी रहे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेंट्रल टीम से इंग्लिश विषय की कंटेंट डेवलपर विजया ,भाग्यश्री ,श्रुतिका ,राहुल व कमलेश त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे. सिधौली टीम से ब्लॉक समन्वयक सलमान खान ,श्याम जी ,योगेन्द्र कुमार ,हरिशंकर ,विकास कुमार ,महेंद्र कुमार अंकित वर्मा व यूथ मेंटर धीरज कुमार उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page