अज्ञात युवती की हत्या की घटना का पुलिस ने किया अनावरण, माता पिता ने की थी बेटी की हत्या
सीतापुर : संदना थाना क्षेत्र के सहोली गांव के बाहर यूकेलिप्टस की बाग में अज्ञात युवती का शव मिला था आज मंगलवार को पुलिस ने घटना का अनावरण किया. प्रेम प्रसंग के चलते बेटी के माता पिता ने ही हत्या को अंजाम दिया था.
संदना थाना क्षेत्र के सहोली गांव के बाहर यूकेलिप्टस की बाग में बीते शनिवार(17/06/2023) को अज्ञात युवती का शव मिलने के संबंध में थाना संदना पर मु0अ0सं0 375/23 धारा 302 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था. सीतापुर पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा टीमों का गठन कर घटना के अनावरण व गहनतापूर्वक विस्तृत जांच कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर संलिप्तों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया था.
अनावरण का विवरण- अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन.पी.सिंह के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी मिश्रिख श्री सुशील यादव के नेतृत्व में स्वाट/सर्विलांस व थाना संदना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आए संलिप्त दो अभियुक्तों पंकज पुत्र स्व0 रघुवीर, नीतू पत्नी पंकज निवासीगण ग्राम पाकरनरायनपुर थाना संदना जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. अभियुक्त पंकज उपरोक्त की निशानदेही पर आला कत्ल बाँका बरामद कर लिया गया है.
दिनांक 17.06.2023 को ग्राम सहोली यूकेलिप्टस के बाग में एक अज्ञात युवती का शव मिला था जिसके संबंध में थाना संदना पर समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर गठित टीमो द्वारा युवती की शिनाख्त के निरंतर अथक प्रयास किये गये, युवती की पहचान थाना संदना क्षेत्र के गांव पाकरनरायनपुर की निवासिनी के रुप में हुई है. जिसके पिता पंकज उपरोक्त जो अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहते थे ने पूछताछ में अपनी पुत्री का दिल्ली में ही दूसरी बिरादरी के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था जिसको मै और मेरी पत्नी द्वारा समझाया बुझाया गया लेकिन पुत्री आशिनी मान नही रही थी तो मै और मेरी पत्नी इसको मारने के नियत से गांव लेकर आये और योजना बनाकर दिनांक 17.06.2023 को ग्राम सहोली यूकेलिप्टस के बाग में ले जाकर पहले गला दबाया तत्पश्चात बांके से प्रहार कर हत्या कर दी थी. उसके कपड़े उतार लिये ताकि उसकी पहचान न हो सके। संलिप्त दोनों अभियुक्तों पंकज व नीतू उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना के सफल व शीघ्र अनावरण पर संयुक्त पुलिस टीम को 25,000/-रुपये पुरस्कार की घोषणा की गयी है.
स्वाट/सर्विलांस पुलिस टीम
1. निरीक्षक श्री सतेंद्र विक्रम, स्वाट/सर्विलांस टीम
2. हे0का0 शिवशंकर
3. का0 राजू सरोज
4. का0 प्रशान्त शेखर सिंह
5. का0 सुमित राघव
6. का0 दानवीर
7. का0 अमित कुमार
8. का0 भूपेन्द्र चौधरी
9. म0का0 डॉली रानी
पुलिस टीम थाना संदना
1. प्रभारी निरीक्षक श्री ओम प्रकाश तिवारी
2. उ0नि0 श्री सुधीर कुमार सिंह
3. उ0नि0 श्री दीनानाथ
4. उ0नि0 श्री रजनीश कुमार
5. उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र यादव
6. आरक्षी परशुराम
7. आरक्षी अर्पित तिवारी
8. आरक्षी सुभान अली