गैंगेस्टर एक्ट में वांछित और बीस हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने भेजा जेल
सीतापुर। बिसवां पुलिस ने कोतवाली इलाके के ग्राम सत्तीनपुरवा में रेलवे पटरी के बगल में सीतापुर रोड से एक 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में वांछित और बीस हजार के इनामी अभियुक्त विक्रम उर्फ बलराम मिश्रा पुत्र राजाराम मिश्रा निवासी ग्राम महोबदापुर थाना मानपुर को 12 बोर के देशी तमंचा मय कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह के निर्देश पर कस्बा इंचार्ज शशांक पांडे कांस्टेबल मोनू बालियान रजत चौधरी आरक्षी नदीम ने सत्तीनपुरवा के निकट रेलवे पटरी के पास से धर दबोचा विक्रम उर्फ बलराम पर बिसवां कोतवाली में 457 380 411 363 366 25 (1B )A के तहत मुकदमे दर्ज है.