Surya Satta
सीतापुर

इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो अपराधियों को पुलिस ने दबोचा

सीतापुर। इनामी बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है. मुठभेड़ में 50 हजार व 25 हजार के 2 इनामी अपराधी दबोचे गए हैं. दोनों अपराधी पूर्व में हुई चोरी व डकैती को घटनाओं में वांछित हैं.
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि पूर्व में महाराजगंज जुलाही टोला व लहरपुर की डकैती की घटना व सांडा की घटनाओं के वांछित अभियुक्त चंदनपुर पुल के पास से निकलने वाले हैं. सूचना पाकर हरकत में आई पुलिस टीम चन्दनपुर पुल के निकट पहुंची और 4 लोगो को आते हुए देखा पुलिस को देखकर फायरिंग करने लगे जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी.
 मुठभेड़ में दो बदमाश दबोच लिए गए पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अजीत उर्फ अभय सिंह पुत्र सुरेश निवासी ग्राम बगहाढाक थाना बिसवां व छोटकन उर्फ़ मामा पुत्र नान्हू पासी नि० ग्राम मुम्ताजपुर थाना रामपुर कलां बताया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अजीत के ऊपर 50 हजार का व छोटकन पर 25 हजार का इनाम घोषित है अपराधियों के कब्जे अवैध असलहे, मोटरसाईकिल, एवं नगद रूपये भी बरामद किये गए हैं अपराधियों को जेल रवाना किया जा रहा है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह उपनिरीक्षक शशांक पाण्डेय, कांस्टेबल नितीन चंदेल, अमित मिश्रा, मुनेन्द्र सिंह, दानवीर सिंह आदि शामिल रहे.

You cannot copy content of this page