गुटखा व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
सीतापुर।उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में गुटखा व्यापारी (gutkha trader) से लूट कांड का पुलिस ने खुलासा(Police disclosed the robbery case) कर दिया. पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पकड़े गए लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटी गई नगदी में से 72 हजार की नगदी भी बरामद की है. इसके अलावा लुटेरों के पास से पुलिस ने कई असलहे व भारी मात्रा में कारतूस सहित बाइक बरामद की है. पकड़े गए तीनो लुटेरे जनपद हरदोई के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार घटना का मुख्य आरोपी अभी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.
घटना के खुलासे को लेकर एसपी आरपी सिंह ने 3 टीमों का गठन करते हुए खुलासे के जल्द निर्देश दिए थे. जिसके बाद यह सफलता मिश्रिख कोतवाली पुलिस,सर्विलांस व स्वाट टीम को मिली है.
6 अगस्त को गुटखा व्यापारी से हुई थी लूट
बताते चले कि 6 अगस्त 2021 को बदमाशों ने गुटखा व्यापारी आरिफ पुत्र असद अली निवासी औरंगाबाद थाना नैमिषारण्य जब कलेक्शन करने के बाद घर जा रहे थे. तभी मिश्रिख कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गंगापुर मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों आरिफ को गोली मार दी थी और उनके पास से बैग लेकर भाग निकले थे. बैग में 3 लाख रुपयों की नगदी थी जिसे बदमाश लेकर भाग निकले थे.
गोली लगने से व्यापारी हो गये गंभीर रूप से घायल
गोली लगने से गुटखा व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे गम्भीर हालात मेंं लखनऊ के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया था. वहीं घटना की सूचना पाकर आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह व एसपी आर पी सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे और घटना के खुलासे को लेकर तीन टीमों का गठन किया था. जिसके बाद पुलिस को यह कामयाबी मिली है. पुलिस ने सर्विलांस व स्वाट टीम की मदद से घटना में शामिल बदमाश रामू पुत्र भालू उर्फ राजू नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई, राजकपूर पुत्र दिनेशी कंजड निवासी ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई, नीरू पुत्र किशोरी कंजड़ नि0 ओमपुरी मजरा नानकगंज झाला थाना कोतवाली देहात जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया.
जिनके पास से घटना से संबंधित कुल 72,000/- रुपये नगद, वादी मो. आरिफ का पैन कार्ड, आधार कार्ड व चेकबुक, वादी के परिवार के साजिद अली का एक एटीएम कार्ड, घटना में प्रयुक्त एक अदद हीरो सुपर स्पलेन्डर रंग काला, मोटरसाइकिल नं0 UP 30 AW 9869, दो मोबाइल (सैमसंग व आइटेल), 3 अदद अवैध देशी तमंचा व 6 अदद कारतूस पुलिस ने बरामद किये गये है. पकड़े गए बदमाश रामूू पर अलग-अलग जनपदों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है.