Surya Satta
सीतापुर

सपा नेता के भाई सहित 22 जुआरियों को पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम ने किया गिरफ्तार

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर(sitapur) में पुलिस व स्वाट सर्विलांस टीम(Police and SWAT surveillance team) ने सपा नेता के भाई सहित 22 जुआरियों को गिरफ्तार किया(Arrested 22 gamblers including brother of SP leader) है. गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के पास से 848850 रूपये बरामद किए है. वही पुलिस ने मोके से वाहनों को भी अपने कब्जे में लेकर सीज करने की कर्रवाई की है.

 

जुआरियों के पास से 848850 रूपये बरामद

 सिधौली कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि अहमदपुर जट गांव के समीप स्थित हाईवे रेस्टोरेंट के निकट के मोहम्मद हारून के घर पर छापेमारी की गई. जहां से हारुन पुत्र स्वर्गीय सियाग इश्तियाक सहित 22 अभियुक्तों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 680300 रूपये वह फड से 168850 रूपये जामा तलाशी में बरामद हुई है.
 कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 440 बटा 21 की धारा संबंधित धारा में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई है.

इन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में मोहम्मद हारुन पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद इश्तियाक खान निवासी अहमदपुर जट राजेश कुमार बाजपेई निवासी पंडित पुरवा बहादुरपुर जनपद हरदोई, जितेंद्र कुमार मिश्रा निवासी ग्राम सभा थाना कछौना जनपद हरदोई, मिथिलेश मिश्रा निवासी तोपखाना ठाकुरगंज जनपद लखनऊ, श्याम गुप्ता नादरगंज लखनऊ, मोहम्मद अनवर सुजानपुरा थाना आलमबाग जनपद लखनऊ, कृष्ण मोहन मिश्रा जनपद लखीमपुर खीरी,  राजू भार्गव निवासी ग्राम भगवंतपुर कोतवाली देहात सीतापुर, बलराम श्रीवास्तव निवासी प्रकाश कोतवाली देहात लखीमपुर, विशाल कौशल निवासी मोहल्ला प्रेम नगर कोतवाली सिधौली, निखिल प्रताप सिंह निवासी मोहल्ला प्रेम नगर कस्बा व थाना सिधौली, राजकुमार भार्गव निवासी भगवानपुर कोतवाली सीतापुर देहात, संजय जयसवाल निवासी सदर लखीमपुर रमाशंकर शर्मा निवासी मोहल्ला प्रेम नगर कस्बा व थाना सिधौली अमित कुमार सिंह निवासी बालामऊ थाना कछौना संदीप गिरी निवासी फूलबेहड़ जनपद लखीमपुर विजय कुमार मिश्रा निवासी हिदायत नगर थाना सदर लखीमपुर खीरी सलामत निवासी चंद्रपुरा जनपद लखीमपुर खीरी प्रमोद कुमार रैदास निवासी पूरा बहादुरपुर जनपद हरदोई इरफान निवासी ग्राम अहमदपुर जट्ट कोतवाली सिधौली रईस नजीर पुरा जनपद बहराइच वह अभय सिंह जनपद हरदोई निवासी को गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया की पुलिस टीम में 27 मोबाइल फोन, चार पहिया वाहन 52 ताश के पत्तों की गड्डी सहित रकम बरामद की है.
सीओ सिधौली यादुवेन्द ने बताया कि सीतापुर जनपद के सिधौली थाना क्षेत्र के एक घर में जुआं खेने की सूचना प्राप्त हो रही थी जिस सम्बंध में सिधौली पुलिस व स्वाट सर्विलांस की टीम द्वारा संयुक्त अभियान में दबिश दी गई. जांच प्रतित अधिकारी के मौजूदगी में 22 अभियुक्तों को हिरासत में लिया गया. जो वहां पर जुआं खेल रहे थे इन अभियुक्तों के पास से 680300 रूपये वह फड से 168850 रूपये जामा तलाशी में बरामद हुई है. इन के पास से तास के पत्ते व घटना में प्रयोग की जाने वाली 6 गाडियों को भी सीज किया गया है. सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page