Surya Satta
सीतापुर

पुलिस प्रशासन चोरियों को रोकने में हो रही नाकाम, चोरों के हौसले बुलंद, जनता हैरान

सीतापुर। इन दिनों सिधौली कस्बे में चोरों के हौसले बुलंद हैं आये दिन किसी न किसी घर या वाहन को निशाना बनाते हैं जिससे कस्बे की जनता परेशान है. इसलिए लोग यह भी कहते सुने जा सकते हैं कि  प्रशासन और सुशासन की इस समय बातें करना बेमानी है. क्योंकि चोरों को न तो प्रशासन का भय है न ही शासन का. इससे यह भी सिद्ध हो रहा है कि पुलिस का वरद हस्त कहीं चोरों पर तो नहीं हैं क्योंकि बगैर पुलिस प्रशासन की मूक सहमति से चोर धड़ाधड़ बड़ी बड़ी चोरियों को अंजाम नहीं दे सकते.
  दरअसल करीब चार पांच महीने से जिस तरीके से सीतापुर जनपद के सिधौली तहसील में चोर चोरियां करने में मशगूल हैं इसके आधार पर यही कहा जा सकता है कि चोर और पुलिस कहीं एक साथ मिले तो नहीं हैं. आज फिर चोरी का एक ताजा मामला प्रकाश में आया है कि चन्द्रशेखर पुत्र मनोहर पैत्रक निवासी सरौरा खुर्द क्षेत्र कमलापुर का सिधौली के मोहल्ला गांधीनगर में किराये से रह रहा है. स्वामी विवेकानंद सामाजिक सेवा संस्थान के बाहर रोड पर खड़ी थी. चोरों ने कल रात में इनकी सी डी डॉन मोटर साइकिल लाल रंग की जिसका पंजीकरण संख्या – यूपी 32 ए जेड 9128 है. चोरों ने घात लगाकर चोरी कर ली है़.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page