कवि सम्मेलन करेला में संपन्न
विजयराघवगढ़ : प्रकृति की गोद में शनिवार को करेला ग्राम पंचायत में डाॅ शिवशरण श्रीवास्तव अमल के संयोजन में विराट कवि सम्मेलन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्र के जननेता नीरज सिंह बघेल रहे व अध्यक्षता श्रीमती रेखा सिन्हा गोरखपुर की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्य बना दिया।
कार्यक्रम में कवि संगम त्रिपाठी जबलपुर, श्याम कृष्ण मिश्र नौरोजाबाद, प्रद्युम्न मिश्रा कटनी, गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी जबलपुर, आनन्द तिवारी कटनी, बलराम प्रसाद द्विवेदी सुन्दरदादर व कवयित्री स्वर कोकिला रंजना गौतम चंदिया ने कार्यक्रम को ऊंचाईयों पर पहुंचाया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ शिवशरण श्रीवास्तव अमल ने किया। देर रात तक चले कवि सम्मेलन में हास्य व्यंग गीत गजल का क्षेत्र के लोगो ने भरपूर आनंद लिया।