चार अजगरों के मिलने से दहशत, दो घंटे की रेस्क्यू करने के बाद चार अजगरों को टीम ने पकड़ा
सीतापुर। विकास खंड गोंदलामऊ क्षेत्र के गोपालपुर गांव में चार अजगरों की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दो घंटे रेस्क्यू करने बाद चार अजगरों को पकड़ लिया। और अपने साथ ले गए।
वीडियो देखने के लिए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करें
https://youtube.com/shorts/vntu8hlEF0Q?si=yxVByNIKz6ub-d2C
इससे पहले भी इस गांव में वन विभाग की टीम दो अजगरों को पकड़ चुकी है। एक अजगर ने एक बकरी और एक मोर को शिकार बनाया था। दूसरे अजगर ने खेरवा गांव के 10 वर्षीय बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था।
फारेस्ट अधिकारी ऋषभ सिंह तोमर ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी मौके पर धर्मेंद्र, दुष्यंत , रंजीत राज, हिमांशू वर्मा को भेजा गया था, टीम ने चार अजगरों का रेस्क्यू कर लिया है, उन्हें धंधारी जंगल में छोड़ दिया जायेगा।