Surya Satta
उत्तर प्रदेशसीतापुर

10 मार्च को गाना बजेगा चल सन्यासी मंदिर में: ओमप्रकाश राजभर 

सीतापुर। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष /पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर 3 चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित किया.
 मंगलवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/ पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर सिधौली विधानसभा 152 से सपा प्रत्याशी हरगोविंद भार्गव के समर्थन में मिश्रिख विधानसभा से सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी व महोली विधानसभा से सपा प्रत्याशी अनूप गुप्ता के समर्थन में व सपा सुभासपा गठबंधन के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी के समर्थन में 12 पहला आश्रम में विशाल जनसभा को सम्बोधित किया.
समाजवादी व सुभासपा के प्रत्याशी के पक्ष में सुरक्षित विधानसभा मिश्रिख के प्रत्याशी मनोज कुमार राजवंशी के पक्ष में चुनावी जनसभा का आयोजन पहला आश्रम में किया गया जिस के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर रहे पूर्व मंत्री समाजवादी पार्टी रामपाल राजवंशी भी उपस्थित थे जो कि प्रत्याशी मनोज कुमार के पिता है.
 इस कार्यक्रम में ओमप्रकाश राजभर ने जनता से सुभासपा के चुनाव चिन्ह छड़ी पर बटन दबाने की अपील की और साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी की योगी सरकार पर हमला बोलते हुए ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार जो कि बार-बार यही कहती आई है कि अच्छे दिन आएंगे अच्छे दिन आएंगे मगर जनता के बुरे दिन आ गए मोदी जी कहते हैं देश नहीं बिकने दूंगा. मगर एयरपोर्ट बेच दिए रेलवे बेच दिया लाल किला बेच दिया उन्होंने सुभासपा व सपा गठबंधन को वोट देने की अपील के साथ-साथ उपस्थित जनता जनार्दन को 300 यूनिट बिजली मुफ्त में देने का वादा भी किया साथ ही  वर्तमान शिक्षा के बारे में बात की उन्होंने कहा आज के परिदृश्य में जो वीआईपी कल्चर है उसमें बड़े आदमी का बेटा प्राइवेट विद्यालय में कंप्यूटर पढता है और गरीब का बेटा प्राइमरी विद्यालय में क से कबूतर पढता है.
उन्होंने किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे आवारा गोवंश के बारे में चुटकी लेते हुए कहा योगी जी के ललका सांड किसानों को जीने नहीं दे रहे हैं इन से पीछा छुड़ाना है और नारा दिया अबकी जीतेगी छड़ी भाजपा की खटिया खड़ी  साथ ही साथ मजाहिया  अंदाज में कहा कि 10 मार्च को गाना बजेगा चल सन्यासी मंदिर में.

यह लोग रहे मौजूद

 जिनमें साध्वी मंगला पूर्व विधायक राम लाल,पूर्व विधायक बाल गोविंद ,केपी सिंह अर्कवंशी,बाबा ननकू दास अर्कवंशी पूर्व जिला पंचायत अभिलाषा वर्मा,ठाकुर प्रसाद अर्कवंशी जिलाध्यक्ष सुभासपा ,आशीष रस्तोगी ,सुभम राजवंशी,लाभांश राजवंशी,हसीब गाजी,वैभव तिवारी ,धर्मेंद्र अर्कवंशी मंच संचालक विमल अर्कवंशी ,पंकज कनौजिया,नंद किशोर यादव लाल जी यादव प्रधान,विश्राम लाल अर्कवंशी,विक्की पांडे,बाबूलाल यादव प्रधान ,रमाकांत यादव प्रधान ,अशोक सिंह ,प्रवीण सिंह ,धर्मेंद्र राजवंशी विधान सभा अध्यक्ष ,अनुज सिंह ,नीरज अर्कवंशी जयपाल अर्कवंशी, श्यामू मिश्रा राम किशन गुप्ता ,मनोज यादव ,ऋषि यादव ,मुनेंद्र द्विवेदी सन्तोष सिंह कुशेन्द्र अर्कवंशी आदि सक्रिय कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page