अब ‘एनक्वास सर्टिफाइड’ हुआ सिधौली सीएचसी
ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन सुविधाओं सहित दस विभागों में मिले 74.18 फीसद अंक
सीतापुर : जिले की सिधौली सीएचसी को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड (एनक्वास) पुरस्कार का मिलना इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो रही हैं. इस बड़े अवार्ड को जीतने के बाद समूचे स्वास्थ्य विभाग में खुशी की लहर दौड़ गई है. यह पुरस्कार पाने वाली सिधौली जिले की पहली सीएचसी है। इस उपलब्धि से चिकित्सालय को अब अगले तीन साल तक प्रति बेड 7,000 रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी जिससे चिकित्सीय व स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार व सुदृढ़ीकरण किया जा सके. एनक्वास के मानकों पर खरे उतरने एवं प्रमाणपत्र हासिल करने पर सीएमओ डॉ. मधु गैरोला और जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. इरफान अहमद अब्बासी ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है.
इन विभागों में मिले 74.18 फीसद अंक
जिला परामर्शदाता क्वालिटी एश्योरेंस डॉ. इरफान अहमद अब्बासी ने बताया कि सीएचसी के सभी दस विभागों यथा बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) अंतः रोगी विभाग (आईपीडी), पैथोलॉजी विभाग, ब्लड बैंक, रेडियोलॉजी विभाग, ऑपरेशन थियेटर, आपातकालीन विभाग, जनरल एडमिनिस्ट्रेशन एवं अतिरिक्त सेवा विभाग के साथ-साथ बायोमेडिकल कचरा प्रबंधन, साफ-सफाई, खानपान की व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं में 74.18 फीसदी अंक हासिल किए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि एनक्वास प्रमाण पत्र मिलने से पहले सीएचसी का तीन बार निरीक्षण हुआ था। पहले जिला स्तरीय टीम, फिर राज्य स्तरीय और इसके बाद केंद्र स्तरीय टीम ने दौरा किया था.
सीएचसी पर मौजूद सुविधाएं
सीएचसी पर 24 घंटे आपातकालीन सेवाएं व ब्लड बैंक की सुविधा, रेडियोलॉजी की इलेक्ट्रॉनिक व मैनुअल सुविधा, पैथोलॉजी जांच, एक्सरे जांच, आईसीटीसी, प्लास्टर कक्ष, फिजियोथेरेपी, ऑपरेशन थियेटर, ईसीजी, ईएनटी, ट्रूनाट व आरटीपीसीआर लैब, डायलिसिस सेवा, आयुष विंग, मातृ व शिशु स्वास्थ्य सुविधाएं, एनसीडी क्लीनिक, एआरवी क्लीनिक, डेंगू के लिए आइसोलेशन वार्ड, टीबी जांच, तम्बाकू नियंत्रण परामर्श, किशोर-किशोरी स्वास्थ्य क्लीनिक, वृद्धजन व मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं, दांत व आंख जांच एवं उपचार, त्वचा व आर्थो सर्जरी, जनरल सर्जरी व दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता है.