किशोरवय को नए साल का तोहफा, आज से शुरू हुआ टीकाकरण
सीतापुर। नए साल के पहले सोमवार को किशोर-किशोरियों (kishor kishoriyon) अर्थात 15 से 18 साल की आयुवर्ग के लोगों को शानदार तोहफा मिला है. कोरोना से बचाव के लिए इन्हें कोरोनारोधी वैक्सीन(anti-coronavirus vaccine) लगाने का काम शुरू किया गया. जिले में इसके लिए 20 विशेष बूथ बनाकर उनका टीकाकरण (vaccination) शुरू कराया गया है. इन बूथों में से एक जिला मुख्यालय पर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर बाजार में और शेष सभी ब्लॉक सीएचसी मुख्यालयों पर बनाए गए हैं. इन बूथों की खास बात यह है कि इन बूथों पर सिर्फ 15 से 18 साल की आयुवर्ग के लोगों को ही कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा.

कोरोना से आमजन को बचाने के लिए जिला मुख्यालय पर विभिन्न केंद्रों सहित जिले की सभी 19 ब्लॉक सीएचसी पर टीका लगाने का काम नियमित रूप से किया जा रहा है. इनमें से कई केंद्रों पर विशेष वर्ग और व्यवसाय से जुड़े लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. इन केंद्रों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग कोरोनारोधी वैक्सीन लगवा भी रहे हैं. इसी बीच प्रदेश सरकार के निर्देश पर सेहत महकमे ने जिले में 15 से 18 साल की आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों को कोरोनारोधी वैक्सीन लगाने का काम शुरू कर दिया है. इन बूथों पर टीका लगवाने आए किशोर-किशोरियों में इस वैक्सीन को लेकर न डर दिखा और न ही कोई झिझक. इन किशोरों का कहना है कि कोरोना से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए यह टीकाकरण बेहद जरूरी है.
क्या कहती हैं किशोरियां
मिश्रिख सीएचसी के किशोर बूथ पर टीका लगवाने आईं सौम्या का कहना है कि हम किशोरियों के टीकाकरण को लेकर सरकार का निर्णय सराहनीय है. टीकाकरण से ही कोरोना को हराया जा सकता है, इसलिए हर किसी को टीकाकरण कराना चाहिए. आस्था का कहना है कि टीकाकरण कराकर और सरकार की गाइडलाइन का पालन करके ही इस महामारी पर हम सब जीत दर्ज कर सकेंगी. रोशनी का कहना है कि टीकाकरण को लेकर लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. टीका लगवाने आईं छवि का कहना है कि टीकाकरण का अनुभव बढ़िया रहा. कोरोना को हराने के लिए सभी को टीका लगवाना चाहिए. सिमरन का कहना है कि टीकाकरण संबंधी गाइडलाइन का पालन करके ही कोरोना से मुक्ति मिलेगी. पलक और शालिनी का कहना है कि कोरोना जिस तेजी से फैल रहा है, उसका खात्मा करना जरूरी है. इससे निजात पाने के लिए सभी लोगों को टीका लगाना होगा. इस टीके से ही हम अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कर सकते हैं.
माहवारी के दौरान भी लगवाएं टीका


सीएमओ डॉ. मधु गैरोला(CMO Dr. Madhu Garola) का कहना है कि वर्तमान में 13 से 18 साल की उम्र की किशोरियों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में किशोरियों के मन में यह सवाल भी है कि माहवारी के दौरान यह टीका लगवाना चाहिए या नहीं. इस संबंध में उनका कहना है कि माहवारी का टीके से कोई संबंध नहीं है. माहवारी के दौरान भी यह टीका लगवाया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि यदि टीका लगने के बाद टीके की जगह दर्द हो या बुखार हो तो पैरासिटामॉल की गोली खा सकती हैं अन्य कोई परेशानी होती है तो डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। खाने-पीने का कोई परहेज नहीं है.