Surya Satta
सीतापुर

तंबाकू निषेध दिवस पर एनसीसी कैडेटों ने निकाली जन जागरूकता रैली

सीतापुर। विश्व तंबाकू निषेध दिवस अवसर पर श्री कृष्णा कॉलेज परिसर में 22 यूपी बटालियन एनसीसी कैडेट द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने डोर टू डोर जाकर तंबाकू से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए आम जनमानस को जागरूक किया गया. कॉलेज एनसीसी प्रभारी अशोक प्रजापति ने बताया तंबाकू हर प्रकार से शरीर को नुकसान पहुंचाता है. तंबाकू सेवन का सबसे प्रचलित रूप सिगरेट है, लेकिन इसके अलावा बीड़ी, सिगार, घुलनशील तंबाकू, धुआं विहीन तंबाकू, हुक्का, खैनी और हाल ही में ई-सिगरेट आदि का सेवन समाज के लिए अभिशाप है युवाओं के द्वारा जन जागरूकता से इसे काफी हद तक कम किया जा सकता है.

तंबाकू के सेवन से बहुत सी बीमारियां फैलती है इससे बचकर रहें : विवेक अग्रवाल

 संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री कृष्णा एजुकेशनल ग्रुप के प्रबंधक विवेक अग्रवाल ने बताया  तंबाकू के सेवन से बहुत सी बीमारियां फैलती है इसलिए किसी भी प्रकार की तंबाकू का सेवन ना करें. तंबाकू निषेध दिवस पर सभी एक संकल्प  लेकर जाएं कि वह कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे एवं और अपने परिजनों व परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे. इस दौरान कॉलेज के एन सी सी  95 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया, रैली के सफल संचालन के लिए कर्नल संजय सिंह जी ने ख़ुशी जाहिर की.
इस अवसर पर महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अशोक प्रजापति, प्रशासक हरनाम सिंह,प्राचार्य बृजपाल राठौर, डॉक्टर बी एन अमरेश ,राम शंकर सुमित, मोहन शुक्ल, मारी तमाम लोग मौजूद रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page