Surya Satta
लखनऊ

नायरा फाउंडेशन के तहत नायरा क्लिनिक का हुआ शुभारम्भ

 

लखनऊ। करोना काल के बाद इससे प्रभावित हुए लोगो मे हेयर फाल और स्किन जैसी तमाम समस्याएं देखने मे आ रही है ,अमूमन हम गंभीर बीमारियों की तरफ तो संवेदनशील होते है किन्तु हेयर फाल को उम्र ,अनुवंशिकी आदि से जोड़कर प्राय निश्चिंत हो जाते है और विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श नही लेते है ,ये प्रशन्नता की बात है. कि इस मामले के सुयोग्य चिकत्सक डॉक्टर रोहित गुप्ता (एम डी, डर्मेटोलॉजिस्ट) द्वारा नायरा फाउंडेशन के तहत नायरा क्लिनिक का शुभारम्भ हो रहा है “उक्त उदगार प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक  ने निरालानगर मे नायरा स्किन,हेल्थ केयर और ट्रांसप्लांट का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किये ,

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्तिथ राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के प्रांत प्रचारक कौशल ने डॉक्टर रोहित के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अमूमन हेयर ट्रांसप्लांट एक महंगी प्रक्रिया है.

लेकिन रोहित ने इसके सस्ते इलाज का संकल्प लेकर एक नई पहल की है ,उन्होंने कहा कि रोहित का परिवार सदैव से ही सामाजिक कार्यो और जनसेवा के लिए समर्पित रहा है , रोहित जी उस परम्परा को और शिखर तक ले जाने का काम कर रहे है ,

उद्घाटन के इस अवसर पर लखनऊ की मेयर संयुक्ता भाटिया ने इस अवसर को लखनऊ के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और उम्मीद जाहिर की कि लोगो के शरीर और स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल हो सकेगी ,वही विधायक नीरज बोरा ने कहा कि पोषण की कमी से बालो और एलर्जी से त्वचा संबंधी तमाम बीमारिया होती है ,हम सामान्य तौर से जो डिटर्जेंट आदि प्रयोग करते है वो भी काफी समस्या पैदा करते है ,उन्होंने आशा व्यक्त की कि इलाज के साथ ही ये क्लिनिक बेहतर परामर्श देने का भी काम करेगा.

क्लिनिक के प्रमुख डॉक्टर रोहित गुप्ता ने उद्घाटन अवसर पर सैकड़ो लोगो को निशुल्क परामर्श और दवाओं का भी वितरण किया ,इस मौके पर शहर के तमाम डॉक्टर ,विभाग प्रचारक बैरिस्टर जी सहित बड़ी संख्या में सम्भ्रान्त नागरिक भी उपस्तिथ रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page