विधायक निर्मल वर्मा ने किसानों को वितरित किए बीजों के मिनी किट
सीतापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है।सेवा पखवाड़ा के तहत वन्यजीव,पर्यावरण से लेकर रक्तदान,महिला सशक्तिकरण,कौशल व युवा विकास को लेकर तमाम कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
सकरन ब्लॉक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रीय किसानों को उन्नत बीजों की मिनी किट वितरित करते हुए क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय का खानपान हम सबकी सेहत को बिगाड़ रहा है तमाम लोग असमय गंभीर रूप से बीमार हो रहे हैं। आज हम सब ने ज्वार, बाजरा,मक्का,साँवाँ,कोदो,आदि मोटे अनाज जो हमें स्वस्थ बनाए रखने में बहुत सहायक होते थे.
इनसे दूरी बना ली है हम सब को स्वस्थ रहने के लिए आज एक बार फिर मोटे अनाजों के उत्पादन की ओर लौटना होगा. बेसहारा निराश्रित गोवंश की समस्या से फसलों की रक्षा को लेकर परेशान किसानों से कहा हम आप लोगों को हो रही परेशानी को जानते हैं. न्याय पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण तेजी के साथ पूरा कराया जा रहा है. आगामी कुछ ही दिनों में हमारे किसान भाइयों को बेसहारा छुट्टा गोवंश से फसलों को होने वाले नुकसान से जहाँ बचाव होगा,वही निराश्रित गोवंश को गौशाला में रखकर उसका जीवन भी बचाया जाएगा.
पूर्व ब्लाक प्रमुख मोलहेराम ने कहा कि योगी सरकार में सबको बिना भेदभाव के सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है. ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि आमजन की समस्याओं को सुनकर प्रमुखता से निस्तारण कराया जा रहा है।सरकार की विकास योजनाओं का लाभ समाज के निर्धनतम व्यक्ति तक पहुंच रहा है.
इस अवसर पर भाजपा नेता कृपाशंकर वर्मा, ओमप्रकाश सिंह,जिला पंचायत सदस्य ललिता राज,श्यामू गुप्ता,एडीओ पंचायत श्री कृष्ण सरोज,एडीओ एजी सत्यपाल गंगवार,शिव कुमार यादव,सतीश कुमार,नितिन यादव आदि के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे.