विधायक लोढ़ा ने किया निर्माणाधीन भवन का अवलोकन
शिवगंज/राजस्थान : महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सेठ हरकचंद रूपचंद खींचा फाउंडेशन द्वारा निर्माणाधीन 10 कक्षा कक्ष एवं नवीन भवन का विधायक एवं मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा ने अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि भामाशाह परिवार द्वारा लगभग 80 लाख से अधिक राशि के बन रहे नवीन भवन के 10 कक्षा कक्ष का विधायक ने अवलोकन किया. छात्र छात्राओं के लिए अलग-अलग माड्यूलेशन शौचालय की शानदार सुविधा युक्त व्यवस्था पर संतोष व्यक्त कर खुशी जताई. विधायक ने कहा कि मिडिल स्कूल से महात्मा गांधी में तब्दील करने के फैसले से महात्मा गांधी स्कूल की दशा सुधर गई. साथ ही विधायक लोढ़ा ने कहा खींचा परिवार से मेरा बहुत पुराना संबंध रहा है. पूरे परिवार को मैं धन्यवाद ज्ञापित करूंगा कि उनके परिवार द्वारा बनाए गए विद्यालय की सदैव सार संभाल रखकर 70 साल से इस विद्यालय का हर स्तर पर आर्थिक सहयोग करना बहुत बड़ी जन भावना को प्रकट करता है.
विधायक लोढ़ा ने खींचा परिवार की बहुत प्रशंसा कर इस परिवार से भामाशाह को प्रेरणा लेने की आवश्यकता जताई। अवलोकन करते समय नगर पालिका शिवगंज के अध्यक्ष वजींगराम घांची, प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ठेकेदार राहुल संघवी, भंवरलाल संघवी, समाजसेवी नरेंद्र जैन, स्थानीय विद्यालय के अध्यापक छगनलाल भाटी, भंवरलाल हिंडोनिया, महेंद्र पाल, विनोद मीणा भी उपस्थित थे.