Surya Satta
लखनऊ

पेंटिंग के माध्यम से दिया जल एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश  

 ज्ञानेश पाल धनगर
लखनऊ। “नदी एवं जल स्रोत संरक्षण अभियान” के अंतर्गत वरदान इंटरनेशनल अकेडमी, गोमती नगर विस्तार में बच्चों को पर्यावरण व जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन राजाराम फाउंडेशन, युवाओं की दुनिया एवं लोक भारती, उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया. इस अवसर पर विद्यालय में पृथ्वी की सुरक्षा कैसे करें विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.  जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्राइमरी सेक्शन के बच्चों ने पेंटिंग बनाई व जूनियर सेक्शन के बच्चों ने निबंध लिखा.
युवाओं की दुनिया सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अजीत कुशवाहा ने बताया कि जल उत्सव माह के कार्यक्रम के द्वारा विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिसमें कार्यक्रमों की श्रंखला तैयार की गई है. जिसमे स्कूल के छात्र छत्राओं को शामिल किया गया है.  प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य हैं कि बच्चों का पर्यावरण के प्रति लगाव बढ़े व उनके विचार निबंध के माध्यम से बाहर आ सकें जिससे वह अपने परिवार एवं मुहल्ले में जल संरक्षण में अहम भूमिका निभा सकें.
कार्यक्रम में उपस्थित राजाराम फाउंडेशन के अध्यक्ष रोहित कश्यप ने बच्चों को जल उत्सव माह के बारे में विस्तृत बताते हुए कहा कि जल का जन से सीधा संबंध है, जल है तो कल है. बिना जल के हमारा कोई भी अस्तित्व नहीं है  इसलिए हम सबको जल को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा.
वरदान इंटरनेशनल एकेडमी की प्रधानाचार्या ऋचा खन्ना ने कहा कि प्रकृति को नष्ट न करें, उसके संरक्षण में योगदान दें. बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि प्रदूषण नहीं फैलाएं, लोगों को इस संबंध में समझाएं. जल का महत्व समझें. पानी बचाएं और लोगों को जागरूक करें. वॉटर हार्वेस्टिंग को समझें और उसका प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि विद्यालय वह स्थल होता है, जहां देश के भविष्य का निर्माण होता है. छात्रों के बहुआयामी व्यक्तित्व का विकास करना भी विद्यालयों का ही उत्तरदायित्व होता है.
 प्रतियोगिता में शामिल सभी बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए, इस अवसर पर विद्यालय की समन्वयक एवं शिक्षक- शिक्षिकाओं सहित बच्चे उपस्थित रहे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page