हाथों में सजी थी मेहंदी, हो चुकी थी सभी तैयारी, तभी हुआ कुछ ऐसा कि दरवाजे पर नहीं पहुंची बारात
लखीपुर खीरी। लड़की के घर में शादी की तैयारी हो रही थी, दुल्हन के हाथों में मेहंदी भी लग गई थी. दुल्हन के परिजन बारातियों के स्वागत की तैयारी में थे लेकिन लड़के पक्ष ने अपनी कुछ मांग की वजह से बारात नहीं लाई.

घटना लखीपुर खीरी जनपद के मैगलगंज थाना क्षेत्र का है. मैगलगंज थाना क्षेत्र के चुराईपुरवा गांव निवासी अनिल कुमार पाल ने अपनी पुत्री की शादी लखीमपुर खीरी जनपद के बसबिरबा गांव निवासी रामासरे के पुत्र पंकज कुमार से तय की थी. लेकिन गुरुवार को जब लडकी के दरवाजे बारात नही पहुंची तो शुक्रवार को यह मामला थाने पहुंच गया.

दरअसल 21 अप्रैल को अनिल कुमार पाल के यहां बारात आनी थी.अनिल कुमार पाल ने अपने नाते रिस्तेदारों से पैसे उधार ब्यवहार लेकर के शादी की सभी तैयारी हो गई थी लेकिन बारात नहीं पहुंची. लड़की के पिता ने जब लड़का पक्ष को फोन किया तो उनके द्वारा तीन लाख रूपये नकद पहले भेजवाने जानी की बात कही गई . जब यह मांग पूरी नहीं की गई तो बारात नहीं आई.