171 पीठो पर सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का हुआ आयोजन
सीतापुर। स्थानीय तहसील के ग्राम सरांय मे स्थित छत्रपाल बाबा धाम मे चल रहे सप्त दिवसीय रुद्रमहायज्ञ के पांचवें दिन महाशिवरात्रि के अवसर पर 171 पीठो पर सामूहिक रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 171 जोडो ने भगवान शिव का दूध से अभिषेक किया।
आज दोपहर तीन बजे से छत्रपाल बाबा धाम मे आचार्य इंद्रमोहन मिश्र के द्वारा शिव जी के स्रोत का पाठ करते हुए पार्थिव शिवलिंग का दूध से अभिषेक किया गया ।उक्त अवसर पर यजमान सुशील मिश्र एवं आशा मिश्रा अवधेश मिश्र ,मुकेश यादव , नेवल रावत , धर्मेन्द्र सिंह, संतोष राठौर , अनुज बाजपेई, शोभित मिश्र,रवी यादव सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।