Surya Satta
सीतापुर

अंचलिकता और आँचलिक भाषाओ पर कई मूवी का होगा निर्माण : अभिनेता सतीश कौशिक

सीतापुर :आज के बदलते परिवेश मे “इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ” मे विकास और रोजगार की बड़ी संभावनाये है. आने वाले समय मे इसमे 500 करोड़ का निवेश संभावित है ,ये बात फिल्म निर्माता और अभिनेता सतीश कौशिक ने कंदूनी अर्जुनगढ मे शरद चौधरी के आवास पर बातचीत करते हुए व्यक्त की.
 सतीश जी का मानना है कि यूपी की 24 करोड़ की आबादी की तुलना मे महज 500 मल्टीप्लेक्स है ,जबकि दक्षिण मे ये औसत कुछ अधिक है ,ग्रामीण क्षेत्रो में इसको विस्तार करने के लिए “पिक्चर टाइम  ” स्थापित किये जाएंगे ,इन्वेस्टर्स ने इसके प्रति काफी रुचि दिखाई है ,अगले महीने से ये बिसवा, कंदूनी ,सीतापुर और नैमिष मे आकार ले लेंगे.
 मेरी एक जिज्ञासा पर उन्होने “अवधी फिल्म इंडस्ट्री ” की स्थापना की भी बात कही ,उन्होंने कहा “गंगा जमुना ” फिल्म अवधी की बड़ी नुमाइंदगी करती थी ,उन्होंने अपनी कागज मूवी मे भी अवधी पर बल दिया है ,आने वाले समय मे अंचलिकता और आँचलिक भाषाओ पर कई मूवी का निर्माण होगा.
  प्रख्यात फिल्म निर्देशक ने नैमिष पर केंद्रित एक मूवी को लेकर भी खुलाशा किया ,उन्होंने कहा कि स्क्रिप्ट तैयार हो चुकी है ,जल्द ही “आरती ” नाम से इस मूवी पर काम शुरु होगा ,उन्होंने कागज़ 2 के भी अप्रैल तक सिनेमा घरो मे आने की सम्भवना व्यक्त की.
 बिसवा ,सीतापुर और कंदूनी से अपने संबंधो का जिक्र करते हुए सतीश कौशिक ने कहा कि अर्जुनगढ (कंदूनी ) का इतिहास 7 वी शताब्दी से शुरु होता है जो प्राचीन इतिहास ,मध्यकालीन इतिहास और आधुनिक परिवेश का सबसे सशक्त उदाहरण है ,आज शरद चौधरी के नेतृत्व मे ये विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श कर रहा है ,इस थीम पर केंद्रित एक मूवी के आने की संभावना से इंकार नही किया जा सकता ,गौरतलब है सतीश कौशिक ने कागज फिल्म की शूटिंग इसी कंदूनी मे की थी.
 आदरणीय सतीश कौशिक जी का बिसवा इलाके मे ये बहुमूल्य पल देने के लिए आभार और धन्यवाद और सैलूट बड़े भाई शरद चौधरी को जो निरंतर इस इलाके को विकास के नये पायदान पर ले जाने का काम कर रहे है और उनके रहते हम जिले के लोग गौरव की अनुभूति करते है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page