Surya Satta
सीतापुर

चौथी बार बिसवां नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विकास के मुद्दे पर खिलेगा कमल : सीमा जैन

 

सीतापुर : भारतीय जनता पार्टी की नगर पालिका परिषद बिसवां अध्यक्ष पद की प्रत्याशी सीमा जैन ने पत्रकारों के साथ एक अनौपचारिक वार्ता में कही कि चौथी बार बिसवां नगर पालिका अध्यक्ष पद पर विकास के मुद्दे पर कमल खिलेगा. उन्होंने अपने तीन पंचवर्षीय योजनाओं के कार्यकाल के बारे में विकास के मुद्दों की चर्चा करते हुए कहा पालिका परिषद में नगर के कई तमाम सड़को स्ट्रीट लाइट पेयजल व्यवस्था तथा सफाई पर कार्य किया है.

 

उन्होंने कहा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में बिसवां नगर पालिका की सीट जीतने के बाद बिसवां ट्रिपल इंजन की सरकार होगी और बिसवां नगर का सौन्दरीकरण कराया जाएगा. पत्रकारों ने जब उन्हें बिसवां के बड़े चौराहे तथा शीतला देवी मंदिर चौराहे के सौंदर्यीकरण के बारे में पूंछा तो उन्होंने कहा ये काम अन्य विभागों के सामंजस्य से होना है जल्द ही काम शुरू होगा उन्होंने अपना मुकाबला किसी दल से न होना बताया.

 

इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि बिसवां पालिका अध्यक्ष की सीट पार्टी के लिए प्रतिष्ठा की सीट है कार्यकर्ताओं में जोश है उन्होंने किसी भी प्रकार के असंतोष होने से इंकार किया और दावा किया कि बिसवां की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएगी. कार्यक्रम में प्रभारी रामनिवास यादव, विशाल गुप्ता विकास गुप्ता, नवदीप गुप्ता,नगर अध्यक्ष महिला सीमा शुक्ला मौजूद थे.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page