Surya Satta
सीतापुर

कागजों में काम दिखाकर हड़पे लाखों रूपए, प्रधान पर 30 लाख गबन करने का आरोप

सीतापुर : विकास खण्ड मछरेहटा की एक ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के नाम पर ग्राम प्रधान द्वारा बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया है धरातल पर काम हुआ ही नही और कागजों में लाखों का खर्च दिखाकर बंदरबांट किया गया है. ग्राम पंचायत के निवासी धीरू सिंह ने इस फर्जीवाड़े के पूरे मामले की शिकायत जिला अधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी से की गई है. लेकिन अभी तक पूरे मामले की जांच नही कराई गई है.

दरअसल ग्राम पंचायत धवरपारा निवासी धीरू सिंह पुत्र मूले सिंह ने शपथपत्र के साथ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर को दिए गये शपथ पत्र में आरोप लगाया है कि ब्लॉक मछरेहटा की ग्राम पंचायत धवरपारा में हैण्डपम्प रिबोर व मरम्मत के नाम पर 9 लाख रूपये का गबन ग्राम प्रधान द्वारा किया गया है शिकायतकर्ता के अनुसार ग्रामसभा में उक्त निधि के सापेक्ष धरातल पर कोई भी कार्य नही हुआ है और ना ही कोई रिबोर किया गया है.
विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से कागजों पर फर्जी काम दर्शाकर ग्राम प्रधान द्वारा वर्ष 2021 से 2023 की बीच हैण्डपम्प रिबोर, हैण्डपम्प मरम्मत के नाम पर 9 लाख रूपये फर्जी तरीक़े से निकाले गये है वही प्रशासनिक कार्यों के नाम पर 150000 रूपये निकले गये. लायब्रेरी के नाम पर 143000 रूपये निकाले गये जब कि पंचायत भवन अधूरा है वहां लायब्रेरी का कोई भी सामना नही है पंचायत भवन में कम्प्यूटर व इन्वर्टर के नाम पर 174900 रूपये निकाले गये। प्राथमिक विद्यालय व जूनियर विद्यालय में मरम्मत के नाम पर 600000 रूपये का फर्जी भुगतान किया गया है. लेबरी के नाम पर प्रधान पति के खाते पर ही 90000 रूपये निकाले गये है. अर्धनिर्मित पंचायत निर्माण के नाम पर 1000000 रूपये का भुगतान किया गया. जिसके एवज में मात्र पंचायत भवन में टाईल्स कार्य ही किया गया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page