किसान मोर्चा ने उठाई किसानों के हित की आवाज
सीतापुर। तेज बारिश व बाढ़ से किसानों पर अचानक गाज आ गिरी है। तेज बाढ़ एवं बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी है किसान भी कुदरत के मार से मरा जा रहा है जिस पर आज सीतापुर के किसान मोर्चा ने जिलाधिकारी अनुज सिंह को ज्ञापन देते हुए बताया है कि किसानों के नुकसान का सर्वे कराकर उन्हें उचित मुआवजा दिलाने की विविध कार्यवाही करें वहीं जिलाधिकारी अनुज सिंह ने भी किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह को यह दिलासा दिया है कि जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.
इसी बीच गोला में उपचुनाव में जा रहे अल्पसंख्यक आयोग सदस्य माननीय सरदार परविंदर सिंह भी सीतापुर के जिला अधिकारी एवं एसपी से बैठक कर किसानों के हित की बात कही है.
इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग सदस्य सरदार परविंदर सिंह किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सतनाम सिंह , रवि तिवारी तीरथ सिंह अवतार सिंह गुरदीप सिंह के साथ अन्य किसान मोर्चा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी गण मौजूद रहे.