Surya Satta
मध्य प्रदेश

जबलपुर सुपर राइडर्स ने समय से पहले रचा कीर्तिमान

 

जबलपुर : रविवार का दिन बी आर एम 200 जबलपुर की एक शानदार इवेंट जाबाज जबलपुर सुपर राइडर्स का यादगार दिन की शुरूआत अल सुबह का तापमान तकरीबन ९ डिग्री था जिसमे 30 जाबाज जबलपुर सुपर राइडर्स के हौसलों पर अटूट भरोसा है की 200 किलोमीटर की दूरी 13 घण्टे में पूरा करने का लक्ष्य को 12 घण्टे 32 मिनिट फिनिश कर कीर्तिमान रच दिया. सभी नियमों का पालन करते हुए सुबह 5. 30 बजे यादव कालोनी मेहता पैट्रोल पम्प में सभी प्रतिभागी सुबह के ठीक 6 बजे फ्लैग आफ के बाद सर्द हवाओं को चीरते हुए ये योद्धा पाटन बाईपास से नागपुर हाईवे पर शिवहरे ढाबा धूमा की और चल पड़े और बातों बातों में सभी पहले सैल्फी पाइंट पर पहुंच गए और वापसी की यात्रा शुरू कर रास्ते की मन मोहक सुंदरता देखते हुए हमारे योद्धा सुकून रिसोर्ट पर पहुंचे.

 

साथियों का इंतजार और खाने का मजा लेते साहसी योद्धा वहां से सिहोरा टोल नाक की ओर फिर चल दिए. बहुत से कार वाले और मोटर साइकिल वाले योद्धाओं के पास जाकर बड़ी उत्सुकता से पूछ रहे साईकिल रेस चल रही है क्या? रास्ते में कुछ नए लोगों से दोस्ती का अनुभव मिला ,इतनी लम्बी राईड के दौरान अमूमन २ राईडरस का साथ बन ही जाता है. जब सभी लोग अपनी मंजिल तक 200 किलोमीटर से अधिक की दूरी 12 घण्टे कुछ मिनिटों में ही पूरी करके पहुंचें तो सभी के चेहरे पर विजय की चमक देखने लायक रही.

यह किसी राइडर के लिए पहला बीआरएम था.
गोवा से आयरनमेन की ख्याति प्राप्त शहर के अतुल मिश्रा एवं ओडेक्स इंडिया रेन्डोन्यूर्स इवेंट के आयोजक प्रमोद तिवारी के संरक्षण और कुशल मार्गदर्शन में जबलपुर सुपर राइडर्स ग्रुप के जाबाज योद्धा रोहन जोशी, अमोध पलांडे, जन्मजय जमादार, सीमा शर्मा,वीर नारायण सिंह, विजय भाटिया, मयंक दुबे, अनुराग शुक्ला, रजत जगानी, विवेक मिश्रा,विजय भाटिया, करण चौधरी,मोहित मिश्रा, इंदौर से कौशलेंद्र सेंगर, सपना खत्री ने चैलेंजिंग यात्रा पूरी की.

 

प्रतिभागियों को उनके साहस और लक्ष्य प्राप्त की सराहना करते हुए कहा गया कि अभी कई और मंजिलें आने वाली हैं यह शुरुआती बिंदु है जिसका कोई अंत बिंदु नहीं है सुपर राइडर्स ग्रुप नियमों के पालन के लिए प्रसिद्ध है. सभी चैम्पियंस राइडर्स को अजय दीप झांग, अनीता गेरा, जितेंद्र दीक्षित,सहित जबलपुर सुपर राइडर्स ग्रुप व नगर वासियो ने हमेशा प्रोत्साहित किया है. जबलपुर वासियों ने सभी राइडर्स चैम्पियनों को संकल्प पूरा करने और नए कीर्तिमान रचने पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page