Surya Satta
सीतापुर

सीतापुर जनपद में जाल साजी कर फर्जी बैनामा करवाने का प्रकाश में आया मामला

सीतापुर। सीतापुर जनपद में जाल साजी कर फर्जी बैनामा करवाने का मामला प्रकाश मे आया है. जिसमें एक महिला की जमीन को फर्जी प्रपत्रों के जरिए दूसरी महिला के फोटो फिंगर लगवाकर लगभग चालीस लाख रुपए कीमत की जमीन बैनामा करवा लिया है. किसी तरह सिनाख्त न हो इसके लिए जालसाजों ने अपने भी कागजात फर्जी बनवा लिया. जालसाजी का पूरा प्रकरण जमीन की मालकिन के घर सम्मन पहुँचने पर संज्ञान में आया.
 जिसके बाद 592 डी 170 राजीव नगर घौसियान खरिका तेलीबाग लखनऊ निवासिनी जमीन मालकिन सरबजीत कौर पत्नी भूपेन्द्र ने पांच नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ थाना बिसवां में  धोखाधड़ी व जालसाजी का आरोप लगाते हुए एक तहरीर  7/6/2022 को दी थी. परंतु मुकदमा पंजीकृत न होने पर किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पिंदर सिंह सिद्धू व अन्य पदाधिकारियों ने बुधवार को बिसवां के रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया. और मांग की जालसाजों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए और उनकी गिरफ्तारी की जाए.
मौके पर पहुँचे प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार सिंह ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को को समझा बुझा कर धरना प्रदर्शन समाप्त करवाया और घनश्याम सिंह पुत्र रामप्यारे सिंह, दीपक कुमार सिंह पुत्र घनश्याम सिंह, जसपाल सिंह उर्फ सोनू पुत्र अजीत सिंह, गफ्फार हुसैन बैनामा लेखक, अजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह,व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
जमीन की मालकिन सरबजीत सिंह ने बताया कि  13 मई 2022 को बिना हमारी जानकारी के इन सभी जालसाजो ने लगभग चालिस लाख रुपए कीमत की मेरी जमीन को फर्जी कागजातों के सहारे बैनामा लेखक व सब रजिस्टार की सांठ गांठ से बैनामा करवा लिए हैं. जहां पर दूसरी महिला के फोटो व फिंगर लगवाए गए है. जानकारी हमारे घर सम्मन आने पर हो पाई जिसके बाद मैं इन सभी जालसाजो के विरुद्ध संवैधानिक कार्यवाही के लिए बिसवाँ कोतवाली में तहरीर दी है।हमारी मांग है कि इन लोगों के खिलाफ शक्त से शक्त कार्यवाही की जाए जिससे किसी और के साथ यह घटना न घटित हो.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page