माल ब्लाक के कई गांवों में आई. एस. एम.ड्ब्ल्यु संस्था द्वारा मनाया गया वित्तीय साक्षरता सप्ताह
लखनऊ : लखनऊ जनपद के अन्तर्गत माल विकास खण्ड की ग्राम पंचायत लतीफपुर के पंचायत भवन में आई. एस. एम. डब्ल्यू, सी .एफ. एल .की ओर से वित्तीय साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का मुख्य विषय सही वित्तीय बर्ताव, करे आप का बचाव :” सक्रिय बचत, आयोजना और बजट निर्माण डिजीटल , वित्तीय सेवाओं का विवेक पूर्ण उपयोग पी .एम. सुरक्षा बीमा योजना , सुकन्या योजना अटल पेन्शन योजना, डिजीटल ट्राजेशन आदि विषय पर चर्चा की गई. कार्य क्रम मे मुख्य अतिथि जिला अग्रणी प्रबंधक मनीश पाठक ,डी सी सर , एफ एल सी, डी एम एम ,बी एम एम राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिला ऐं उपस्थित रहीं. आयोजन वित्तीय साक्षरता केन्द्र माल लखनऊ के द्वारा किया गया. एफ सी लाल जी अर्कवंशी 9026319828