महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की मूर्ति को अगर हटाया गया तो होगा बड़ा आंदोलन : ओपी सिंह अर्कवंशी
हरदोई। अखिल भारतीय अर्कवंशी क्षत्रिय महासंघ ट्रस्ट भारत के तत्वाधान में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी सिंह अर्कवंशी एवम सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील अर्कवंशी के नेतृत्व में जिला आधिकारी को ज्ञापन दिया गया है.
ज्ञापन में कहा गया है कि सण्डीला में वर्ष 2004 में लोक निर्माण विभाग कार्यालय के पास हरदोई रोड पर सण्डीला संस्थापक महाराजा सल्हीय सिंह अर्कवंशी की प्रतिमा स्थापित की गयी थी जिसका अनावरण 27 नवम्बर 2007 में हो गया था. संज्ञान में आया है कि सण्डीला हरदोई मुख्य मार्ग का चौड़ीकरण तथा सण्डीला चौराहे पर ओवर ब्रिज का निर्माण होना है जिससे महाराजा की मूर्ति व मूर्ति स्थल प्रांगण भी प्रभावित हो रहा है. और शासन-प्रशासन द्वारा मूर्ति को कहीं अन्यत्र स्थान पर स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे अर्कवंशी समाज काफी आहत है. चूँकि उ०प्र० में अर्कवंशी समाज की संख्या करोड़ों में है.
पूरे अर्कवंशी समाज में उक्त प्रकरण से काफी असन्तोष व्याप्त है. अर्कवंशी समाज चाहता है कि रोड चौड़ीकरण में मूर्ति या मूर्ति स्थल प्रांगण को कोई क्षति न पहुँचाते हुए यथा स्थिति सुरक्षित रखा जाये. परन्तु फिर भी यदि रोड चौड़ीकरण में मूर्ति स्थल से कोई विशेष अवरोध उत्पन्न हो रहा हो. तो ऐसी दशा में अर्कवंशी समाज माँग करता है कि प्रतिमा स्थल के पीछे लोक निर्माण विभाग की खाली पड़ी हुई भूमि पर प्रतिमा स्थापित कर यथा स्थिति स्वरूप में प्रांगण का निर्माण शासन-प्रशासन द्वारा करवाया जाये. जिससे महाराज सल्हीय सिंह अर्कवंशी एवं अर्कवंशी समाज का सम्मान यथावत बना रहे। उक्त प्रकरण का भौतिक सत्यापन कराकर अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने की कृपा करें.
इस मौके पर संगठन के संरक्षक श्री रामपाल अर्कवंशी राष्ट्रीय महासचिव श्री ओमप्रकाश अर्कवंशी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री यदुनाथ अर्कवंशी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री सत्यपाल अर्कवंशी राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रभारी नानक सिंह अर्कवंशी, ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश अर्कवंशी रामसरूप अर्कवंशी, धर्मसिंह अर्कवंशी, मुन्ना अर्कवंशी सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.