बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए होम्योपैथी ज्यादा भरोसेमंद: डॉ. विजय पुष्कर
सीतापुर। होम्योपैथिक विभाग के तत्वाधान में मंडल स्तरीय होम्योपैथिक स्वास्थ्य मेला का आयाेजन सोमवार को बिसवां कस्बे के बीपीएस ओपेन हार्ट स्कूल में किया गया। मेले में 400 से भी अधिक लोगों ने चिकित्सकों से संपर्क कर स्वास्थ्य संबंधी सलाह और दवाएं प्राप्त की.
कार्यक्रम की अध्यक्षता बिसवां विधायक निर्मल वर्मा ने की और मुख्य अतिथि महमूदाबाद विधायक आशा मौर्या रहीं। इस मौके पर उन्होंने होम्योपैथिक की उपयोगिता पर विस्तृत विचार रखे. विधान परिषद के पूर्व सदस्य भरत त्रिपाठी ने होम्योपैथी को अपने अनुभव साझा किए.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं होम्योपैथिक विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विजय पुष्कर ने राज्य सरकार द्वारा आयुष विभाग को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देते हुए बताया कि आज की तारीख में पूरी दुनिया में 30 करोड़ से ज्यादा लोग होम्योपैथी में भरोसा करते हैं. एलोपैथी जहां बीमारियों का पता लगाने, जांच करने का सबसे विश्वसनीय तरीका है, वहीं बीमारी को दबाने की बजाय उसे जड़ से खत्म करने के लिए होम्योपैथी आज भी ज्यादा भरोसेमंद मानी जाती है. इसके अलावा होम्योपैथिक दवाओं के कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होते हैं.
स्वास्थ्य मेले के व्यवस्थापक एवं लालपुर राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल के प्रभारी डॉ. उदय राज मौर्या ने कहा कि मेले का उद्देश्य आमजन तक होम्योपैथिक चिकित्सा को पहुंचाना है. प्रदेश सरकार के इसी उद्देश्य को लेकर इस मेले का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि जिले में 35 होम्योपैथिक अस्पतालों के माध्यम से लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा सेवा दी जा रही है. इस मौके पद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चेतना त्रिपाठी, जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. किरन कुमारी दास, लखनऊ के जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ. विमला रावत, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार सचान ने भी अपने-अपने विचार रखे.
कार्यक्रम का मुख्य आकषर्ण हर दिन, हर घर होम्योपैथी के तहत घरेलू और उपयोगी पौधों की प्रदर्शनी रही. जिसे लोगों ने खूब सराहा। काउंसलिंग कार्यक्रम के तहत 154 मरीजों और 300 छात्र-छात्राओं को सामान्य बीमारियों के प्रति जागरूक कर हाथ धोने की जानकारी दी गई. कार्यक्रम का आयोजन जन सेवा समिति और दवा निर्माता कंपनी एसबीएल के सहयोग से किया गया। इस मौके पर जन सेवा समिति के डॉ. राजेंद्र कुमार मौर्या, सहित मनीष कुमार सिंह, मुकुल गुप्ता आदि मौजूद रहे.